डीएनए हिंदी: Israel Latest News- इजरायली एयर फोर्स ने फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास के हमलों के जवाब में गाजा पट्टी को बमों से पाट दिया है. इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गालेंट ने मंगलवार को दावा किया कि हवाई हमले में हमास के वित्त मंत्री जवाद अबू शमाला की मौत हो गई है. साथ ही एक अन्य हमास नेता जकारिया अबू मामार भी मारा गया है. जवाद की मौत को हमास के लिए बहुत बड़ा नुकसान बताया जा रहा है. इजरायल ने हमास के अब तक 1,500 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराने का दावा भी किया है. हालांकि इजरायल को भी हमास के हमलों में बेहद नुकसान हुआ है. अब तक 900 इजरायली नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों घायल हैं. उधर, अपने नेताओं की मौत से हमास और ज्यादा भड़क गया है. हमास ने इजरायल पर गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी नागरिकों के घरों पर बम गिराए जाने का आरोप लगाते हुए फिर से रॉकेट अटैक किया है. मंगलवार शाम करीब 7 बजे हमास ने गाजा पट्टी से इजरायली शहर अश्कलोन पर फिर से सैकड़ों रॉकेट दागे हैं. इजरायली एयर फोर्स ने भी गाजा के बंदरगाह को ध्वस्त कर दिया है. देर शाम इजरायल और हमास के बीच हमलों का दौर जारी है.
नागरिकों को अश्कलोन शहर छोड़ने के लिए दिया था अल्टीमेटम
हमास ने अश्कलोन शहर पर हमला करने से पहले अल्टीमेटम दिया था. Reuters के मुताबिक, हमास की आर्म्ड विंग अल-कासिम ब्रिगेड्स के प्रवक्ता ने इस अल्टीमेटम में इजरायली नागरिकों को अश्कलोन शहर भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे तक छोड़ देने के लिए कहा गया था. इसके बाद ही रॉकेट अटैक शुरू किए गए हैं.
इजरायली शहरों में लगातार गूंज रहे खतरे के सायरन
इजरायल के शहरों में लगातार खतरे के सायरन गूंज रहे हैं. ये सायरन हमास द्वारा दागे जा रहे रॉकेटों के कारण गूंज रहे हैं. हमास ने इजरायल की राजधानी तेल अबीब और बीरशेबा शहर को भी निशाना बनाया है. इसकी पुष्टि इजरायली डिफेंस फोर्स ने भी की है. फोर्स के मुताबिक, हमास के रॉकेट हमलों को देखते हुए सायरन बजाकर लोगों को बंकर में सुरक्षित शरण लेने के लिए आगाह किया जा रहा है.
इजरायल ने किया गाजा बॉर्डर पर कंट्रोल
इजरायल डिफेंस फोर्सेज के शीर्ष प्रवक्ता रियल एडमिरल डेनियल हागारी ने पूरे गाजा बॉर्डर पर अपनी सेना का कंट्रोल कायम होने का दावा किया है. हमास आतंकियों ने शनिवार को इजरायल पर हमला होने के बाद कई जगह पर बॉर्डर पर लगी तारों की बाड़ को कई जगह से तोड़ दिया था. इन जगहों से बड़े पैमाने पर आतंकियों के इजरायल में घुसने का दावा किया जा रहा है, लेकिन रियल एडमिरल हागारी ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि पिछले दिनों इस बात के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं कि आतंकियों ने फेंसिंग के जरिये एंट्री ली है. उन्होंने कहा, डिफेंस फोर्स लगातार इजरायल में आकर छिप गए आतंकियों की पहचान करने, उन्हें तलाशने और खत्म करने का काम सफलता से कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हमास के दो बड़े नेता इजरायली हमले में ढेर, बदले में फिर हुई अश्कलोन पर फिलिस्तीनी रॉकेटों की बारिश