डीएनए हिंदी: ईरान (Iran) के सरकारी टीवी चैनल ने आज एक हैरान करने वाली खबर प्रसारित की है. इस खबर में दिखाया कि एक पहाड़ के नीचे सुरंग बनी हुई है और इस सुरंग में कतार से कई सारे ड्रोन्स (Underground Drone Base) रखे हुए हैं. इतना ही नहीं ईरानी सेना के ये घातक ड्रोन्स मिसाइलों से लैस दिखे है.
ताकत दिखाने का प्रयास
आपको बता दें कि ईरान की सेना ने पश्चिमी देशों समेत दुनियाभर को अपनी ताकत दिखाने के लिए जानबूझकर मिसाइलों से लैस इन ड्रोन्स की फोटो को उजागर किया है.मीडिया के जरिए ड्रोन्स की खेप को दिखाकर ईरान अपनी सैन्य ताकत दिखा रहा है. ईरानी सेना ने इस अंडरग्राउंड ड्रोन बेस की थोड़ी बहुत जानकारी दी है लेकिन लोकेशन का खुलासा नहीं किया है.
खबरों के मुताबिक पहाड़ के नीचे बनी इन सुरंगों में कम से कम 10 ड्रोन्स रखे हुए हैं. Iran की तरफ से जारी इनकी तस्वीरों को देखकर खाड़ी देशों में हड़कंप मच गया है. ये ड्रोन जागरोस पहाड़ के अंदर बनाई गई इन सुरंगो में अबाबिल-5 जैसे घातक ड्रोन्स रखे हुए हैं और इनमें काएम-5 जैसी अचूक मिसाइल लगाई गई हैं.
बेहद खतरनाक है ये मिसाइलें
गौरतलब है कि काएम-5 मिसाइल को खुद ईरान ने बनाया है और यह मिसाइल हवा से सतह में मार करने वाली मिसाइल है. ईरान की यह मिसाइल अमेरिका के हेलफायर मिसाइल की तरह ही खतरनाक है. ड्रोन्स बेड़े की फोटो बाहर आने के बाद ईरानी सेना के कमांडर मेजर जनरल अब्दुललारहीम मौसावी ने कहा कि ईरान की सेना इस क्षेत्र की सबसे मजबूत सेना है.
Nepal Plan Crash: हादसे का शिकार हुआ Tara Air का विमान, 4 भारतीय समेत 22 लोग थे सवार
किसी भी हमले के लिए तैयार हैं ड्रोन
Iran के मेजर जनरल ने कहा कि ईरानी सेना के ड्रोन्स किसी भी स्थिति में तुरंत काउंटर अटैक करके दुश्मन के होश उड़ाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हम लगातार अपने ड्रोन्स को अपडेट कर रहे हैं. वहीं एक टीवी पत्रकार ने जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार को उन्हें ईरान के करमेनशाह से 45 मिनट की हेलीकॉप्टर उड़ान से एक सीक्रेट सुरंग में ले जाया गया. पूरी यात्रा के दौरान उनकी आंखों में काली पट्टी बांध दी गई थी ताकि वह रास्ता न देख सके और जब वे सीक्रेट बेस में पहुंचे तो उनकी आखें खोली गईं.
Russia Zircon Missile Test: यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन का मिसाइल परीक्षण, 1,000 किमी. है क्षमता
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments