डीएनए हिंदी: Iran Bomb Blast Updates- ईरान का केरमान प्रांत बुधवार शाम को दोहरे बम धमाकों से उस समय दहल गया, जब सैकड़ों लोग ईरानी सेना के टॉप कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के करीब उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जमा हुए थे. दोहरे बम धमाकों की चपेट में आकर 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि 170 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में से भी कई की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. जनरल कासिम सुलेमानी ईरानी सेना की एलीट यूनिट रिपब्लिकन गार्ड्स के चीफ थे, जिनकी मौत साल 2020 में अमेरिका सेना के ड्रोन अटैक में हो गई थी. एक ईरानी अधिकारी ने बुधवार को इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि हम इसे 'आतंकी हमला' मानकर जांच कर रहे हैं और गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा. इस घटना के बाद पूरे ईरान में दहशत का माहौल बन गया है.

पहले धमाके के कुछ देर बाद दूसरा विस्फोट

ईरानी के सरकारी टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, केरमान शहर के दक्षिणपूर्वी हिस्से में जिस कब्रिस्तान में सुलेमानी को दफन किया गया था, वहां उनकी याद में आयोजित सालाना कार्यक्रम में पहले एक बम धमाका हुआ. इसके थोड़ी देर बाद एक और बम धमाका हुआ. सरकारी मीडिया ने केरमान प्रांत के एक अधिकारी के हवाले से कहा, ये धमाके आतंकी हमले का नतीजा हैं. ईरानी इमरजेंसी सर्विस के प्रवक्ता बाबक येक्तापारास्त ने धमाके में 100 से ज्यादा लोगों की मौत होने और 170 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि की है.

कब्रिस्तान जाने वाली सड़क पर धमाकों की आई थी पहले खबर

इससे पहले अर्द्धसरकारी मीडिया Nournews ने कहा था कि साहेब अल जमान मस्जिद के पास कब्रिस्तान के लिए जाने वाली सड़क पर बहुत सारे गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गए हैं. सरकारी टीवी ने अपनी फुटेज में दिखाया है कि रेड क्रिसेंट रेस्क्यू टीमें आयोजन स्थल पर घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाने का काम कर रही हैं, जहां सैकड़ों ईरानी नागरिक जनरल सुलेमानी की मौत की बरसी पर जमा हुए थे. कुछ ईरानी एजेंसियों का दावा है कि घायलों की संख्या 170 से भी कहीं ज्यादा है. केरमन प्रांत की रेड क्रिसेंट के चीफ रेजा फल्लाह ने सरकारी टीवी से कहा, हमारी रैपिड रिस्पॉन्स टीमें घायलों को घटनास्थल से निकाल रही हैं, लेकिन वहां जमा हो गई लोगों की भीड़ के कारण सड़कें ब्लॉक हो गई हैं.

जनरल सुलेमानी की हत्या पर आमने-सामने आ गए थे ईरान-अमेरिका

साल 2020 में जनरल कासिम सुलेमानी की मौत इराक के बगदाद हवाई अड्डे के बाहर  3 जनवरी 2020 को अमेरिकी ड्रोन अटैक में हुई थी. सुलेमानी ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स की विदेशी ऑपरेशन शाखा कुद्स फोर्स के चीफ थे. सुलेमानी की हत्या को ईरान ने अपने ऊपर हमले की तरह माना था. इसे लेकर अमेरिका और ईरान के बीच तनाव पैदा हो गया था और दोनों आमने-सामने आ गए थे. हालांकि बाद में हालात अन्य देशों के हस्तक्षेप से संभल गए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Iran Explosion Updates several dead injured in Twin bomb Blasts Near General Qassem Soleimani Grave world News
Short Title
Iran Explosion: ईरान में दोहरे बम धमाके में 73 की मौत, यूएस अटैक में मारे गए जनर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Iran Blast: जनरल कासिम सुलेमानी की मौत की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में धमाका हुआ है. घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है.
Caption

Iran Blast: जनरल कासिम सुलेमानी की मौत की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में धमाका हुआ है. घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है.

Date updated
Date published
Home Title

ईरान में दोहरे बम धमाके में 100 से ज्यादा की मौत, यूएस अटैक में मारे गए जनरल की कब्र के पास हुए ब्लास्ट

Word Count
514
Author Type
Author