डीएनए हिंदी: इंडोनेशिया (Indonesia) से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपने बेटे का नाम इतना अनोखा रख दिया है कि इसे साबित करने के लिए उन्हें हर बार बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र दिखाना पड़ता है.

जानकारी के अनुसार, 38 वर्षीय समेट वाहुदी स्टैटिस्टिकल इंफॉर्मेशन कम्युनिकेशन ऑफिस (Statistical Information Communication Office) में काम करते हैं. समेट को अपनी नौकरी और ऑफिस से इतना ज्यादा प्यार था कि उन्होंने अपने बच्चे का नाम भी अपने दफ्तर के नाम पर रख दिया. 

इतना ही नहीं, अपनी मंगेतर से शादी करने से पहले ही उन्होंने इस शर्त को उनके सामने रख दिया था कि जब भी उनका बच्चा होगा तो वह उसका नाम अपने दफ्तर के नाम पर ही रखेंगे फिर चाहे वह लड़का हो या लड़की.

इधर समेट की पार्टनर को भी पता था कि उन्हें अपने दफ्तर से काफी प्यार है लेकिन वह यह नहीं जानती थी कि उनका पति सच में अपने बच्चे का नाम दफ्तर के नाम पर रख देगा. 

समेट दफ्तर को अपना दूसरा घर मानते हैं और यही कारण है कि उन्होंने अपने बेटे का नाम Statistical Information Communication Office रख दिया है. आलम यह है कि हर बार उन्हें बच्चे का नाम साबित करने के लिए उसका जन्म प्रमाण पत्र दिखाना पड़ता है.

Url Title
Indonesia father kept the child unique name now the proof has to be shown everywhere
Short Title
Indonesia में पिता ने रखा बच्चे का अनोखा नाम, अब हर जगह दिखाना पड़ रहा है प्रूफ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indonesia में पिता ने रखा बच्चे के अनोखा नाम, अब हर जगह दिखाना पड़ रहा है प्रूफ
Date updated
Date published
Home Title

Indonesia में पिता ने रखा बच्चे का अनोखा नाम, अब हर जगह दिखाना पड़ रहा है प्रूफ