डीएनए हिंदी: इंडोनेशिया से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां रहने वाले एक कपल ने अपनी मरी हुई बेटी की लाश को दो महीने तक उसके वापस जिंदा होने की उम्मीद पर घर में ही कैद रखा.
मामला इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा के पलकरन गांव का है. यहां 14 वर्षीय बच्ची की टीबी के कारण मौत हो गई. वहीं इस घटना से बच्ची के मां-बाप इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने अपनी बेटी के वापस जिंदा होने की उम्मीद पर उसकी लाश को 2 महीनों तक घर में ही कैद रखा. इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिए घर में हवन भी करवाया.
इधर समय के साथ लाश सड़ने लगी. घर से आती तेज बदबू ने गांव वालों का जीना दूभर कर दिया जिसके बाद उन्होंने घर की तलाशी लेने का फैसला किया. इसके चलते जैसे ही गांव वालों ने घर में कदम रखा, उनके होश उड़ गए. घर में 2 महीने की लाश सड़ रही रही थी. मां-बाप को यकीन नहीं हो पा रहा था कि उनकी बेटी अब जिंदा नहीं है. इस कारण उन्होंने अपनी बेटी की लाश अंतिम संस्कार नहीं किया. उन्हें उम्मीद थी कि उनकी बेटी जिंदा हो उठेगी.
हालांकि काफी समय तक समझाने के बाद बच्ची के मां-बाप उसका अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए और आखिरकार घर के नजदीक बने कब्रिस्तान में लाश को दफना दिया गया.
- Log in to post comments
Indonesia: 14 साल की बच्ची ने टीबी से तोड़ा दम, किस उम्मीद में मां-बाप ने 2 महीने तक छुपाकर रखी लाश?