डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में पुलिस ने एक ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. खास बात ये है कि इस ड्रग्स रैकेट का अक्टूबर, 1984 में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के साथ गहरा रिश्ता है. दरअसल पुलिस ने इस रैकेट को चलाने के आरोप में एक आदमी को गिरफ्तार किया है, जो इंदिरा गांधी की हत्या करने वाले उनके दो बॉडीगार्ड में से एक का सगा भतीजा है.
बीयर केन के अंदर छिपाते थे ड्रग्स
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑकलैंड पुलिस ने एक सूचना के आधार पर मनुकाऊ में एक जगह छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान ही ड्रग्स रैकेट की जानकारी सामने आई. छापेमारी में बीयर के बहुत सारे केन में छिपाकर रखी गई मेथामफेटामाइन ड्रग्स की बहुत बड़ी खेप पुलिस के हाथ लगी है.
गिरफ्तार आरोपी है इंदिरा के हत्यारे सतवंत का भतीजा
ANI के मुताबिक, ऑकलैंड पुलिस ने इस ड्रग्स रैकेट की जांच शुरू की तो उन्हें एक आदमी के खिलाफ सबूत मिले. इस आदमी का रैकेट को चलाने में अहम रोल सामने आया. इसके बाद पुलिस ने बलतेज सिंह नाम के इस आदमी को गिरफ्तार कर लिया है. यह बलतेज सिंह पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को गोलियों से भूनने वाले उनके दो बॉडीगार्ड में से एक सतवंत सिंह का भतीजा है. सतवंत ने दूसरे बॉडीगार्ड बेअंत सिंह के साथ मिलकर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में भारतीय सेना के ऑपरेशन ब्लू स्टार के विरोध में इंदिरा गांधी की हत्या उनके आवास पर ही कर दी थी. सतवंत और बेअंत को फांसी की सजा दी गई थी.
Police authorities in New Zealand's Auckland busted a drug racket, following a raid at a local property in Manukau. Substantial amounts of methamphetamine concealed in beer cans were recovered in the raid. The investigation led to the arrest of Baltej Singh, who is a nephew of…
— ANI (@ANI) April 15, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Crime
New Zealand में पकड़ा गया ड्रग रैकेट, आरोपी का पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के मर्डर से है कनेक्शन