डीएनए हिंदी: दुबई के शारजाह से हैदराबाद आ रहे इंडियो एयरलाइंस (Indigo Airlines) के एक विमान में तकनीकी खराब आ गई. गड़बड़ी की वजह से इस फ्लाइट को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट (Karachi Airport) पर लैंडिंग करवानी पड़ी. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 15 दिनों में दूसरी बार ऐसा हुआ है कि भारत आ रही किसी फ्लाइट को पाकिस्तान में लैंडिंग (Emergency Landing) करनी पड़ी है. पाकिस्तान में लैंडिंग की वजह से यात्री परेशान हो गए. हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें भारत लाने का इंतजाम किया जा रहा है. फिलहाल, कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद इंडिगो एयरलाइंस के इस विमान की जांच की जा रही है कि आखिर ऐसी क्या वजह रही है कि प्लेन को रूट डायवर्ट करना पड़ा.
बताया गया है कि उड़ान के दौरान पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सूचना दी कि कोई गड़बड़ी आ गई है. प्लेन को भारत पहुंचने में देर लगने वाली थी इसलिए इस फ्लाइट को कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के लिए डायवर्ट कर दिया गया. अब इंडिगो एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा है, 'प्लेन ने कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर ली है. यात्रियों को हैदराबाद लाने के लिए एक फ्लाइट भेजी जा रही है.'
यह भी पढ़ें- आज भारत रचेगा इतिहास, पूरा होगा 200 करोड़ Covid Vaccines का लक्ष्य
महीने में दूसरी बार कराची एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग
रिपोर्ट के मुताबिक, दो हफ्ते में ऐसा दूसरी बार हुआ है कि किसी भारतीय एयरलाइंस कंपनी के विमान को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी पड़ी हो. आपको बता दें कि साल 2019 में भारत की ओर से बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अपने एयर स्पेस को भारतीय विमानों के लिए बंद कर दिया था. हालांकि, कुछ समय के बाद उसने एयर स्पेस खोल दिया क्योंकि इससे काफी नुकसान हो रहा था.
यह भी पढ़ें- Sri Lanka Crisis: 'संकट में सिर्फ भारत का मिला साथ' श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री ने की तारीफ
इससे पहले 5 जुलाई को स्पाइसजेट की एक फ्लाइट को कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. यह फ्लाइट नई दिल्ली से दुबई जा रही थी. हालांकि, स्पाइसजेट की इस फ्लाइट ने भी एयरपोर्ट पर आसानी से लैंडिंग कर ली थी और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Karachi में इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, महीने में दूसरी बार हुआ ऐसा हादसा