Indian Student Shot Dead in US: अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की हत्या कर दी गई है. अमेरिका के शिकागो शहर में 33 वर्षीय साई तेजा नुकानरापू की शुक्रवार को उस समय हत्या कर दी गई, जब वह एक पेट्रोल पंप पर मौजूद था. साई तेजा अपना खर्च निकालने के लिए पढ़ाई करने का साथ ही इस पेट्रोल पंप पर पार्ट टाइम जॉब करता था. पिछले पांच साल के दौरान करीब 650 भारतीय छात्रों की विदेशी धरती पर मौत हो चुकी है, जिनमें सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में पढ़ने गए छात्रों की ही हुई है.
ड्यूटी टाइम खत्म होने के बाद दोस्त की मदद कर रहा था साई तेजा
शिकागो में बदमाशों की गोली का शिकार बना साई तेजा राजू मूल रूप से तेलंगाना के खम्मम जिले का रहने वाला था. NDTV ने साई तेजा के घर पहुंचे भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता मधुसूदन थाटा के हवाले से उसकी हत्या की पुष्टि की है. साई तेजा के घर पहुंचे मधुसूदन थाटा को उसके माता-पिता ने बताया कि हत्या के समय साई की ड्यूटी खत्म हो चुकी थी, लेकिन वह अपने साथ काम करने वाले एक दोस्त की मदद के लिए पेट्रोल पंप पर रूक गया था.
MBA करने के लिए अमेरिका गया था साई
रिपोर्ट के मुताबिक, साई तेजा पढ़ने में बेहद तेजतर्रार था. उसने भारत में ग्रेजुएशन पूरी की थी. इसके बाद MBA की पढ़ाई करने के लिए वह शिकागो गया था, जहां अपना खर्च निकालने के लिए वह पेट्रोल पंप पर पार्टटाइम जॉब करता था. मधुसूदन थाटा ने कहा कि उन्होंने साई तेजा के शव को जल्द से जल्द उसके माता-पिता तक पहुंचाने और उसके हत्यारों को सजा दिलाने के लिए तेलुगू एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (TANA) के सदस्यों से मदद मांगी है.
अमेरिका-कनाडा में हो रही भारतीय स्टूडेंट्स की सबसे ज्यादा मौत
PTI के मुताबिक, इस साल जुलाई में केंद्र सरकार ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया था कि पिछले 5 साल के दौरान 633 भारतीय छात्रों की विदेशों में मौत हुई है. इनमें सबसे ज्यादा 172 मौत कनाडा में हुई हैं, जबकि उसके बाद 108 मौत अमेरिका में हुई हैं. इनके अलावा ब्रिटेन में 58, ऑस्ट्रेलिया में 57, रूस में 37, जर्मनी में 24, यूक्रेन में 18 और जॉर्जिया, किर्गिस्तान व साइप्रस में 12-12 तथा चीन में 8 भारतीय छात्र मारे गए हैं. इन आंकड़ों में हत्याओं के अलावा एक्सीडेंट और अन्य नेचुरल डेथ के मामले भी शामिल हैं. जुलाई के बाद भी भारतीय छात्रों की मौत का सिलसिला जारी है, जिसके चलते यह आंकड़ा 650 के पार पहुंच चुका है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
शिकागो में एक और भारतीय छात्र की हत्या, विदेशी धरती पर 5 साल में जान गंवा चुके हैं 650 युवा