डीएनए हिंदी: वैसे तो भारत के खिलाफ ड्रैगन हमेशा आग उगलता रहा है लेकिन इस बार वह भी भारत की ताकत का लोहा मानने लगा है. चीन (China) ने कहा कि भारत एक स्वतंत्र कूटनीति वाला देश है और आने वाले समय में भारत (India) व्यापक अंतरराष्ट्रीय प्रभाव अमेरिका को छोड़कर कई पश्चिमी देशों से आगे निकल जाएगा. बता दें कि ड्रैगन ने यह तारीफ रूस में दिए गए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) के बयान के बाद सामने आई है.
दरअसल, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को मॉस्को में कहा था कि रूस से तेल खरीदना भारत के लिए फायदेमंद है और वह इसे जारी रखेगा. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात के दौरान जयशंकर ने यह बयान दिया. भारतयी विदेश मंत्री के इस बयान को अमेरिका समेत पश्चिम देशों के लिए एक जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि यूक्रेन युद्ध के बाद पश्चिमी देश रूस से तेल नहीं खरीदने के लिए भारत पर लगातार दवाब बना रहे हैं.
India is a country with independent diplomacy, which opens room for it to expand its influence worldwide. It can be expected that it will not be long before India's comprehensive international influence will surpass that of many Western countries except the US. pic.twitter.com/Cn31KzA45P
— Hu Xijin 胡锡进 (@HuXijin_GT) November 8, 2022
ये भी पढ़ें- दो-दो नौकरियां करके भी घर नहीं चला पा रहे अमेरिकी नागरिक, खून बेचने को हुए मजबूर
भारत की कूटनीति का मुरीद हुआ चीन
जयशंकर के बयान की तारीफ करते हुए चीन के सरकारी ग्लोबल टाइम्स के पत्रकार हू शिजिन ने एक ट्वीट किया, 'भारत एक स्वतंत्र कूटनीति वाला देश है, जो दुनियाभर में अपना प्रभाव बढ़ाने की खातिर इसके लिए दरवाजे खोलता है. उन्होंने कहा कि भारत का व्यापक अंतरराष्ट्रीय प्रभाव इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि आने वाले समय में अमेरिका को छोड़कर कई पश्चिमी देशों से आगे निकल जाएगा.'
ये भी पढ़ें- Russia से तेल खरीदने पर अमेरिका ने फिर दी बिन मांगी सलाह, 'रूस पर निर्भरता कम करे भारत'
रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा भारत
बता दें कि फरवरी 2022 में रूस और यूक्रेन का युद्ध शुरू हुआ था. इसके बाद एक-एक कर रूस पर कई प्रतिबंध लगने लगे. लेकिन भारत ने तटस्थ नीति का पालन करते हुए रूस से तेल खरीदना जारी रखा है. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले भी कई बार वैश्विक मंचों से भारत-रूस संबंधों पर सवाल उठाने वालों को जवाब दे चुके हैं. अमेरिका के साथ तनावपूर्ण संबंध रखने वाले चीन को भारतीय विदेश मंत्री का बयान खासा पसंद आया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'पश्चिमी देशों से आगे निकल जाएगा भारत', जयशंकर के इस बयान से गदगद हुआ ड्रैगन