India-Pakistan War: भारतीय सेना की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब पाकिस्तान को देने के बाद से ही जो शंकाएं सामने आ रही थीं, वो सच हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तानी सेना के फेल होने का खामियाजा वहां के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को भुगतना पड़ा है. दावा किया गया है कि लड़ाई के बीच में ही पाकिस्तानी सेना में तख्तापलट हो गया है और आसिम मुनीर को पद से हटाकर हिरासत में ले लिया गया है. आसिम मुनीर की जगह जनरल शमशाद मिर्जा को नया सैन्य प्रमुख बनाने की चर्चा चल रही है. हालांकि अभी तक इस खबर की किसी भी ऑफिशियल सोर्स ने पुष्टि नहीं की है.

मुनीर पर 'साजिश' का आरोप?
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना में अफसरों का एक बड़ा तबका जनरल शमशाद मिर्जा के नेतृत्व में आसिम मुनीर के खिलाफ हो गया है. इनमें कर्नल, मेजर और कैप्टन लेवल के अधिकारी हैं. इन सभी ने मुनीर से तत्काल इस्तीफा मांगा है. इन सभी ने मुनीर पर चुपके से राजनीतिक सत्ता के खिलाफ 'साजिश' रचने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि उन्होंने राजनीतिक असहमति को दबाने, चुनावी नतीजों में हेरफेर करने और प्रेस की स्वतंत्रता पर बंदिश लगाने के साथ ही देश में चल रही राजनीतिक व आर्थिक उथल-पुथल को बढ़ावा देने का काम किया है.

पाकिस्तानी संसद में हुई थी मुनीर की खिलाफत
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना के पाकिस्तान में 9 जगह आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के बाद बेहद हंगामा मचा था. पाकिस्तानी संसद में सांसदों ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख की खिलाफत की थी. इस बात को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे कि इस हमले के बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर 'गायब' क्यों हैं? हालांकि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने जनरल मुनीर का समर्थन किया था, लेकिन उन्होंने भी इशारों में भारतीय पलटवार को जनरल मुनीर की असफलता बता दिया था. उसी समय लग रहा था कि माहौल जनरल मुनीर के खिलाफ बनाया जा रहा है.

जनरल मुनीर अचानक हुए थे भारत के खिलाफ एक्टिव
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल मुनीर पिछले दिनों अचानक भारत के खिलाफ एक्टिव हुए थे. उन्होंने दो बार खुले मंच से हिंदुओं को मुस्लिमों से बेहद अलग बताया था. उन्होंने कहा था कि हमारी संस्कृति, इतिहास, धर्म और सोचने का तरीका सब कुछ अलग है. हमें यह बात ध्यान रखनी चाहिए और उसी के आधार पर बच्चों की परवरिश करनी चाहिए. साथ ही बार-बार लोगों से यह भी कहा था कि पाकिस्तान क्यों बना था, इसे नहीं भूलना चाहिए. अपने बच्चों को पाकिस्तान बनने की सच्चाई बतानी चाहिए. उन्होंने कश्मीर को इस्लामाबाद के गले की नस बताते हुए यह भी स्पष्ट किया था कि उसका मुद्दा पाकिस्तान उठाना कभी नहीं छोड़ेगा. इसके बाद ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ था, जिसके लिए जनरल मुनीर के बयानों को ही जिम्मेदार माना गया था.

ISI चीफ से पाकिस्तानी सेना प्रमुख बने थे मुनीर
जनरल मुनीर भले ही पाकिस्तानी सेना प्रमुख हैं, लेकिन उनकी जड़ें भारत में हैं. 1947 के बंटवारे से पहले मुनीर के पूर्वज पंजाब के जालंधर शहर में रहते थे. वहां से वे सीमांत जिले टोबा टेक सिंह और फिर वहां से रावलपिंडी चले गए थे. रावलपिंडी में ही 1968 में जन्मे मुनीर को हाफिज-ए-कुरान भी कहा जाता है, क्योंकि उन्हें पूरी कुरान याद है और वे किसी इस्लामी धर्मगुरु की तरह ही तकरीर भी देते हैं. मुनीर 2018 से 2019 तक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के चीफ थे. साल 2022 में उन्हें पाकिस्तानी सेना प्रमुख बनाया गया था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
India-pakistan war updates Pakistan army coup amid indian army retaliation pakistan army chief asim munir arrested General samshad mirza will be new chief
Short Title
India-Pakistan War: पाकिस्तानी सेना में तख्तापलट, आसिम मुनीर को हिरासत में लिया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Asim Munir
Caption

Asim Munir

Date updated
Date published
Home Title

India-Pakistan War: पाकिस्तानी सेना में तख्तापलट, आसिम मुनीर को हिरासत में लिया गया?

Word Count
606
Author Type
Author