डीएनए हिंदी: World News in Hindi- खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या (Hardeep Singh Nijjar Murder) का आरोप लगाने वाले कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के तेवर अब ठंडे पड़ गए हैं. उनके आरोपों के बाद भारत की तरफ से सख्त रवैया दिखाने के बाद मंगलवार को ट्रूडो ने कहा कि कनाडा भारत के साथ बिगड़ते हालात को बढ़ाना नहीं चाहता है. ट्रूडो का यह बयान भारत की उस कार्रवाई के बाद आया है, जिसमें कनाडा के 40 राजनयिकों को 10 अक्टूबर तक देश छोड़ने के लिए कहा गया है. भारत में कनाडा के 62 राजनयिक हैं. भारत का मानना है कि यह बहुत ज्यादा संख्या है, इसलिए 41 राजनयिक कम होने चाहिए. इसके बाद ही यह नोटिस दिया गया है. 

पढ़ें- कनाडा के खिलाफ भारत का कड़ा एक्शन, 40 राजनयिकों को तुरंत देश छोड़ने का दिया आदेश

क्या कहा है ट्रूडो ने

रॉयटर्स के मुताबिक, कनाडाई प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कहा कि उनका देश भारत के साथ बात को और ज्यादा बढ़ाना नहीं चाह रहा है. कनाडा नई दिल्ली के साथ जिम्मेदार और रचनात्मक बातचीत जारी रखेगा. भारत और कनाडा के बीच संबंध इस समय खालिस्तान आतंकवाद के मुद्दे पर बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं. कनाडा के सरे शहर में इसी साल खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. निज्जर लगातार भारत विरोधी गतिविधियों में जुटा हुआ था.

जस्टिन ट्रूडो ने सितंबर के अंत में कनाडा की संसद में इस हत्या को लेकर बयान दिया था, जिसमें इस हत्या में उन्होंने भारत सरकार का हाथ होने का आरोप लगाया था. इसके बाद कनाडा ने एक भारतीय राजनियक को भी देश से निष्कासित कर दिया था. इस कार्रवाई के बाद से ही दोनों देशों के बीच संबंधों में तल्खी चल रही है. भारत की तरफ से 40 कनाडाई राजनयिकों को वापस लौटने का निर्देश दिए जाने पर भी ट्रूडो ने कमेंट किया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भारत में कनाडाई परिवारों की मदद के लिए जमीनी स्तर पर मौजूदगी चाहती है.

भारत की अहमियत बढ़ रही, इसलिए नहीं बिगाड़ना चाहते रिश्ते

भारत सरकार पर अपने आरोपों के बीच ट्रू़डो ने जोर देते हुए कहा कि कनाडा अब भी भारत के साथ करीबी संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. ट्रूडो ने कहा कि कनाडाई सरकार समस्याओं को भड़काना नहीं चाहता, क्योंकि भारत की एक देश के तौर पर अहमियत बढ़ रही है और वह एक ऐसा देश है, जिसके साथ हम लगातार काम करना चाहते हैं.

भारत ने कनाडा को बताया है आतंकियों के लिए Safe Heaven

भारत ने ट्रूडो के हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े दावों को मजबूती से खारिज किया है. भारत ने कहा है कि कनाडाई सरकार पर आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह (Safe Heaven) उपलब्ध करा रही है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, कनाडा उन आतंकवादियों और चरमपंथियों के लिए "रियायती रवैया" दिखाता है, जो खुले तौर पर हिंसा की वकालत करते हैं और ऐसे लोगों को कनाडा में 'ऑपरेटिंग स्पेस' दिया जा रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
India Canada updates Canadaian pm Justin Trudeau says not looking to escalate situation amit India action
Short Title
'हम बात नहीं बढ़ाना चाहते' भारत के 40 राजनयिक निकालने से ठंडा पड़ा कनाडाई पीएम क
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Justin Trudeau (File Photo)
Caption

Justin Trudeau (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

'हम बात नहीं बढ़ाना चाहते' भारत के 40 राजनयिक निकालने से ठंडा पड़ा कनाडाई पीएम का जोश

Word Count
518