फ़्रांस सुर्खियों में है. कारण बना है एक ऐसे मामले में आया फैसला, जिसको सुनने मात्र से ही किसी इंसान के रौंगटे खड़े हो जाएं. मामला एक पति द्वारा अपनी पूर्व पत्नी के बलात्कार करवाने और उसे फिल्माने से जुड़ा है. जी हां सही सुना आपने. फ्रांस की एक अदालत ने एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक फैसले में एक व्यक्ति को अपनी पूर्व पत्नी को नशीला पदार्थ देकर बलात्कार करने तथा बेहोशी की हालत में अन्य पुरुषों को उसका बलात्कार करने देने के आरोप में 20 साल की जेल की सजा सुनाई है.

बताया जा रहा है कि गिसेले पेलिकॉट नाम की महिला के साथ उसके पति डोमिनिक पेलिकॉट द्वारा यह दुर्व्यवहार करीब एक दशक तक चला. डोमिनिक के खिलाफ सजा की घोषणा उसके खिलाफ सभी आरोपों में दोषी पाए जाने के बाद की गई.

वर्तमान में डोमिनिक 72 साल का है. जैसा ये फैसला है, माना यही जा रहा है कि उसे अपनी बाकी की बची कुछ ज़िन्दगी जेल में ही बितानी होगी. बताया जा रहा है कि डोमिनिक उन 51 लोगों में से एक है, जिन पर गिसेले पेलिकॉट के खिलाफ हमलों में भाग लेने के लिए मुकदमा चलाया गया था.

बता दें कि गिसेले पेलिकॉट अब 71 साल का है. कोर्ट में चली इस पूरी सुनवाई का सबसे हैरान करने वाला पक्ष ये रहा कि, जितने भी आरोपी थे. उन सभी लोगों को कम से कम एक अपराध का दोषी पाया गया, साथ ही एविग्नन की अदालत के मुख्य न्यायाधीश रोजर अराता ने ये भी पायाकि सभी लोग बलात्कार में शामिल रहे हैं. 

गौरतलब है कि डोमिनिक पेलिकॉट ने स्वीकार किया कि जब उसकी पत्नी 50 साल की थी तो उसने कई सालों तक उसे ड्रग्स देकर बेहोश किया, ताकि वह और उसके द्वारा ऑनलाइन भर्ती किए गए अजनबी लोग उसके साथ दुर्व्यवहार कर सकें और वह इन सब का वीडियो बना सके.

तो आखिर कौन है डोमिनिक पेलिकॉट?

डोमिनिक पेलिकॉट इस नाम की तरफ पहली बार पुलिस तब आकर्षित हुई जब सितंबर 2020 में एक सुपरमार्केट के सिक्योरिटी गार्ड से उसे शिकायत मिली. सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को बताया कि एक आदमी महिलाओं की स्कर्ट को चुपके से फिल्मा रहा है. 

पुलिस ने भी इस शिकायत का गंभीरता से संज्ञान लिया और उस व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. पुलिस को इस व्यक्ति की हरकतों और बातों में गहरा विरोधाभास दिखा तो उन्होंने भी सख्ती से पूछताछ की. बाद में पड़ताल में जो कुछ भी निकल कर सामने आया उसने स्थानीय पुलिस के भी होश फाख्ता कर दिए.

घर की तलाशी के दौरान पुलिस को डोमिनिक की घर पर बनाई गई तस्वीरों की एक लाइब्रेरी मिली, जिसमें उसकी पत्नी पर सालों तक किए गए बलात्कार की फिल्मों और तस्वीरों को रखा गया था.

डोमिनिक कितना और किस हद तक शातिर था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 20,000 से ज़्यादा तस्वीरें और वीडियो को उसने अपने कंप्यूटर ड्राइव पर कुछ ऐसे टाइटल्स के साथ रखा था. जो हैरान कर के रख देने वाले थे.  

ध्यान रहे कि 2011 से 2020 तक डोमिनिक ने अपनी पत्नी को उसकी जानकारी के बिना नशीली दवाइयां और नींद की गोलियां दीं. कहा जाता है कि उसने अपनी बीवी को इस बात का विश्वास दिला दिया था कि वो बीमार है. वो दिन में उसका इलाज करवाता और शाम में वापस आकर फिर उसे नशीली दवाई देकर उसका बलात्कार करवाता.

माना जा रहा है कि आने वाले वक़्त में ऐसे खुलासे और हो सकते हैं जिनको जानकर इस बात की तस्दीख हो जाएगी कि डोमिनिक इंसान के रूप में किसी वहशी जानवर सरीखा था. आगे इस मामले में और क्या निकल कर आता है उसका फैसला तो वक़्त करेगा लेकिन जो वर्तमान है उसमें इस फैसले के बाद फ्रांस के लोग विशेषकर महिलाएं बहुत खुश हैं.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
In France dominique Pelicot jailed for 20 years for organising mass rape for ex wife gisele pelicot
Short Title
कौन है Dominique Pelicot? जिसे अपनी बीवी के Mass Rape के लिए हुई 20 साल की सजा?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
फ्रांस ने एक महिला के साथ रेप के मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाया है
Date updated
Date published
Home Title

50 पुरुष, 10 साल: कौन है Dominique Pelicot? जिसे अपनी बीवी के Mass Rape के लिए हुई 20 साल की सजा? 

Word Count
647
Author Type
Author