Imran Khan Viral Video: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भ्रष्टाचार के एक मामले में जेल में बंद हैं. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे बिना मेकअप और हेयर डाई के सफेद बालों में बेहद बुरी हालत में दिख रहे हैं. अपने हैंडसम लुक के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के समय से ही पूरी दुनिया की महिलाओं में मशहूर रहे इमरान इस हालत में पहचान में भी नहीं आ रहे हैं. यह वीडियो क्लिप उनके वीडियो लिंक के जरिये पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश होने के दौरान की बताई जा रही है. हालांकि इमरान खान गुरुवार को पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के सामने भ्रष्टाचार विरोधी कानूनों में बदलाव से जुड़े मामले में पेश हुए थे और यह वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ है. इसके बावजूद यह वीडियो सामने आने के बाद पूरे पाकिस्तान में खलबली मच गई है. लोग हैरान और परेशान होकर इस वीडियो की सच्चाई पूछ रहे हैं. उधर, इमरान खान का वीडियो लीक होने से सुप्रीम कोर्ट भी नाराज हो गया है और इसकी जांच का आदेश दिया है. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि DNA नहीं कर रहा है.

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में

वायरल वीडियो सुप्रीम कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई के समय का बताया जा रहा है. इसमें तहरीक-ए-इंसाफ पाकिस्तान (PTI) के संस्थापक इमरान खान एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं. उनके दोनों तरफ दो अन्य व्यक्ति भी बैठे हुए हैं. इमरान खान के बाल पूरी तरह सफेद हैं और अपने चिरपरिचित हेयर स्टाइल के बजाय उनके बाल छोटे-छोटे हैं. उनका चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा है. वे अपने सामान्य लुक से बहुत ज्यादा बुजुर्ग नजर आ रहे हैं. बेहद ध्यान से देखने पर ही पहचान में आ रहा है कि कुर्सी पर बैठा शख्स इमरान खान है. यही कारण है कि वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने  यह सवाल पूछा है कि क्या ये सच में इमरान खान ही हैं? यह वीडियो बुधवार को Incognito नाम के यूजर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर अपलोड किया है. वीडियो अपलोड करते समय यूजर ने लिखा,'पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान बिना हेयर डाई और मेकअप के.' साथ ही उसने दुखी होने वाली इमोजी लगाई है.

जमकर रिएक्शन दे रहे हैं लोग

इमरान खान का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. शुक्रवार दोपहर तक इसे 9.45 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 1,600 से ज्यादा लोगों ने इसे रिपोस्ट किया है. 9.9 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. लोग इसे देखकर हैरानी जता रहे हैं. एक यूजर ने इसे AI जनरेटेड फर्जी वीडियो बताकर खारिज किया है, जबकि दूसरे ने लिखा,'क्या आप 71 साल के शख्स से कैल्विन क्लेन जैसा मॉडल दिखने की उम्मीद करते हैं? तीसरे यूजर ने सवाल पूछा,' क्या ये सच में इमरान खान है?'

सुप्रीम कोर्ट ने बैठा दी है जांच

इमरान खान के जेल में बंद होने पर भी उनका वीडियो लीक होने से पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट नाराज है. न्यूज इंटरनेशनल अखबार की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर आपत्ति जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं. इसके बाद जेल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. इमरान खान गुरुवार को ऑनलाइन तरीके से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे. यह पेशी शहबाज शरीफ सरकार द्वारा राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) कानूनों में किए गए बदलाव को इमरान द्वारा कोर्ट में चुनौती देने पर हुई थी. चीफ जस्टिस काजी फैज ईसा ने इमरान खान को याची के तौर पर अपना पक्ष रखने के लिए पेश करने का आदेश दिया था. हालांकि इस सुनवाई की जो वीडियो लीक हुई थी, उसमें इमरान खान काले बालों में दिखाई दिए हैं. इस सुनवाई का सीधा प्रसारण नहीं किया गया था, जबकि परंपरा के हिसाब से सुप्रीम कोर्ट के हाई प्रोफाइल मामलों की सुनवाई का सीधा प्रसारण राष्ट्रीय टीवी पर होता रहा है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
imran khan viral video former pakistan pm imran khan shocking look without hair dye makeup in pakistan jail
Short Title
Imran Khan का Pakistan की जेल में हो गया है ऐसा बुरा हाल, वायरल वीडियो देखकर चौं
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Imran Khan
Date updated
Date published
Home Title

Imran Khan का Pakistan की जेल में हो गया है ऐसा बुरा हाल, वायरल वीडियो देखकर चौंक जाएंगे आप

Word Count
695
Author Type
Author