डीएनए हिंदी: शहबाज शरीफ इमरान खान को बख्शने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने अल-कादिर विश्वविद्यालय को नकद और जमीन के तौर पर अनुचित लाभ देने की जांच कराने की घोषणा की है. अल-कादिर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान हैं. द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इमरान खान, पत्नी बुशरा बीबी और उनकी दोस्त फराह विश्वविद्यालय के ट्रस्टी हैं.

इमरान की यूनिवर्सिटी पर गलत तरीके से पैसे लेने का आरोप 
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने इमरान खान की यूनिवर्सिटी अल-कादिर विश्वविद्यालय के खिलाफ जांच कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को अनुचित तरीके से धन लाभ और जमीन दिया गया है. पाक रक्षा मंत्री ने दावा कि इमरान खान को ये पैसे एक हाउसिंग स्कीम के मालिक ने दिए हैं.

रक्षा मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय को गलत तरीके से धन लाभ और जमीन का फायदा पहुंचाया गया है. रक्षा मंत्री का दावा है कि इमरान की यूनिवर्सिटी के लिए 50 करोड़ पीकेआर (पाकिस्तानी रुपया) नकद और 450 कनाल भूमि गलत तरीके से दी गई है.

यह भी पढ़ें: Imran Khan ने किया था 'हत्या की साजिश' का वीडियो बनाने का दावा, अब चोरी हो गए दोनों मोबाइल

इमरान खान पर रिश्वत लेने का आरोप 
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने इमरान खान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने यूनिवर्सिटी के लिए गलत तरीके से लेन-देन किया और इसके बदले में उन्हें पैसे दिए गए हैं. शरीफ सरकार के मंत्री का कहना है कि इमरान खान ने खुद ऐलान किया था विश्वविद्यालय आध्यात्मिक शिक्षा के लिए बनाया गया था. 

रक्षा मंत्री ने नेशनल असेंबली में दिए बयान में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को इसके बदले में नकद रुपये और जमीन के तौर पर मदद की गई है. उन्हें एक आवास योजना (हाउसिंग स्कीम) के मालिक को कथित तौर पर 45 अरब पाकिस्तानी रुपये दिए गए हैं. 

इमरान खान भी विपक्ष पर हैं हमलावर 
पाकिस्तान की सत्ता से बेदखल होने के बाद इमरान खान भी मौजूदा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. अपने ऊपर लगे आरोपों के जवाब में कहते हैं कि उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. कुछ दिन पहले इमरान खान ने अपनी हत्या की साजिश का वीडियो होने की बात भी कही थी. 

यह भी पढ़ें: Imran Khan का अमेरिका पर आरोप, 'बिना हमला किए पाकिस्तान को बनाया गुलाम'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Imran Khan s University Probe start soon says pak defense minister khwaja mohammad asif
Short Title
Imran Khan's University Probe: अब यूनिवर्सिटी में भ्रष्टाचार को लेकर जांच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी ट्रस्टी हैं
Caption

इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी ट्रस्टी हैं

Date updated
Date published
Home Title

Imran Khan's University Probe: अब यूनिवर्सिटी में भ्रष्टाचार को लेकर फंसे पूर्व पाक पीएम और पत्नी बुशरा बीबी