डीएनए हिंदी: पाकिस्तान की सियासत में राजनीतिक दांव-पेंच और उठा-पटक लगातार जारी है. आज पाकिस्तान की संसद में आज बड़ा ड्रामा हुआ है. पाकिस्तान की संसद ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.  प्रधानमंत्री इमरान खान की सिफारिश पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने संसद को भी भंग कर दिया है. दूसरी तरफ संयुक्त विपक्ष भी हार मानने के लिए तैयार नहीं है और आज सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. 

सुप्रीम कोर्ट ने बनाई स्पेशल बेंच 
अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुप्रीम कोर्ट विपक्ष की याचिका पर सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच का गठन किया है. ऐसे में कह सकते हैं कि अभी पाकिस्तान में सियासी घमासान जारी रहेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि शायद पाकिस्तान में समय से पहले चुनाव भी कराए जा सकते हैं. 

 

पढ़ें: पाकिस्तान में समय से पहले ही होंगे चुनाव! विपक्ष को क्लीन बोल्ड कर गए Imran Khan

विपक्ष पर बरसे इमरान के मंत्री, खूब सुनाया
पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये (विपक्ष) फूंके हुए कारतूस हैं. उन्होंने कहा कि इमरान खान दोबारा चुनाव जीतकर आएंगे. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर चुनाव से डरने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि इमरान इन चोरों (विपक्ष) को हराएंगे. 

आर्मी ने खुद को किया अलग
पाकिस्तान की सियासत में हमेशा ही आर्मी का दखल रहा है और इमरान खान की सरकार गिराने के पीछे भी आर्मी का हाथ  माना जा रहा है. इन सबके बीच पाकिस्तान की आर्मी की ओर से कहा गया है कि इस पूरे राजनीतिक उठा-पटक में आर्मी की कोई भूमिका नहीं है.

पढ़ें : यदि Pakistan के पीएम इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव हार गए तो क्या होगा?

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

 

Url Title
imran khan no confidence motion Pakistan Supreme Court takes suo moto notice of National Assembly dissolution
Short Title
Imran Khan No-Trust vote: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा विपक्ष, राजनीतिक घमासान जारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
इमरान खान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा विपक्ष
Caption

इमरान खान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा विपक्ष

Date updated
Date published
Home Title

Imran Khan No-Trust vote: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा विपक्ष, राजनीतिक घमासान जारी