डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की सत्ता के दिन अब कुछ ही बचे हैं. उन्हें कभी-भी मजबूरन पीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं. पाक की संसद में उनके पास बहुमत नहीं है. इन सबके बावजूद भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ उनकी नफरत एक बार फिर सामने आई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पूर्व पाक पीएम नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) पीएम मोदी से छिपकर मिलते हैं.

नवाज शरीफ पर लगाए आरोप

दरअसल, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान कहा कि पीएम मोदी नवाज शरीफ से छिप-छिपकर मिलते थे. पाक के वजीर-ए-आजम ने अपने संबोधन में अपनी सत्ता के खतरे के पीछे अमेरिका को दोषी ठहराया है. उन्होंने दावा किया कि अमेरिका दागी नेताओं को सत्ता पर बैठाना चाहता है.उन्होंने कहा है कि रूस के दौरे के चलते अमेरिका ने पाक को रिश्ते खत्म करने की धमकी दी है.

छिप-छिप कर मिलते हैं मोदी शरीफ

इमरान खान ने कहा कि एक था जब पाकिस्तान का उदाहरण दिया जाता था. मैं आजाद नीति का पालन करने के पक्ष में हूं. मैं भारत या किसी और देश से विरोध नहीं करना चाहता. इमरान ने कहा कि वो नहीं चाहते कि पाकिस्तान एंटी हिन्दुस्तान बने. इमरान ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि नवाज शरीफ छुप-छुपकर नरेंद्र मोदी से मिलते थे. यही नहीं एक किताब में इस बात का जिक्र भी है. पाकिस्तान अमन के साथ है, कभी जंग के साथ नहीं खड़ा रहा हूं. आपको बता दें  कि उन्होंने इस मामले में भारत की एक पत्रकार द्वारा लिखित किताब का हवाला दिया है.

US ने भारत को दी चेतावनी, कहा- China ने किया हमला तो नहीं बचाने नहीं आएगा Russia

गौरतलब है कि इमरान पीएम मोदी की नवाज शरीफ के निजी कार्यक्रम में अचानक पहुंचने को इस बयान से जोड़ने की कोशिश करते दिखे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के पीछे पीएम मोदी की नवाज शरीफ के साथ साठ गांठ है. कुल मिलाकर कहें तो एक बार फिर इमरान ने पाकिस्तान में अपनी सरकार के गिरने को भारत से जोड़ दिया है जिसका यथार्थ से कोई संबंध नहीं  दिखता है.

SEBI ने Ruchi Soya को क्यों भेजा नोटिस, जानिए यहां पूरी बात

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Imran Khan made big allegations, claimed secret meeting of PM Modi and Nawaz Sharif
Short Title
नवाज के पीएम मोदी से मिलने का किया दावा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
इमरान खान
Date updated
Date published