डीएनए हिंदी: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) सत्ता से बेदखल होने के बाद से लगातार हमले कर रहे हैं और नए आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने फैसलाबाद की रैली में कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान को अपना गुलाम बना लिया है. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की जनता इस इंपोर्टेड सरकार को कभी स्वीकार नहीं करने वाली है.
'Pakistan को अमेरिका ने बनाया गुलाम'
फैसलाबाद में आयोजित रैली में उन्होंने शहबाज शरीफ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान पर हमला किए बगैर ही इसे गुलाम बना लिया है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने वॉशिंगटन पर यह नया आरोप लगाया है. साथ ही, यह भी कहा कि देश की जनता कभी भी इंपोर्टेड सरकार को स्वीकार नहीं करेगी. 69 वर्षीय इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर प्रधानमंत्री के पद से पिछले महीने हटा दिया गया था.
यह भी पढ़ें: Pakistan में अल्पसंख्यकों पर फिर हमला, अब पेशावर में 2 सिख भाइयों की हत्या
सरकार गिराने के लिए विदेशी ताकतों को जिम्मेदार बता चुके हैं इमरान
इमरान खान की सरकार जब संकट में थी तब भी उन्होंने लगातार इसे विदेशी ताकतों की साजिश करार दिया था. सरकार गिराने के लिए भी इमरान खान ने अमेरिका को ही दोषी ठहराया था और कहा था कि विपक्षी नेताओं के साथ मिलकर वॉशिंगटन ने उनके खिलाफ साजिश रची है. रैली में भी वह बार-बार अमेरिका को सरकार गिराने के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं. पीटीआई चीफ शहबाज शरीफ की सरकार पर विदेशी ताकतों के सामने झुकने का आरोप भी लगाते रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Pakistan के इस शहर में आसमान से बरस रही आग, बना दुनिया का सबसे गर्म स्थान
कई शहरों में रैली कर रहे हैं इमरान
प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद इमरान खान ने देश के विभिन्न शहरों में रैली निकाली और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की नई सरकार को भ्रष्ट शासक करार दिया है. फैसलाबाद में आयोजित अपनी रैली में इमरान ने कहा, 'अमेरिका ने पाकिस्तान पर हमला किए बगैर ही इसे गुलाम बना लिया है. देश की जनता विदेशी सरकार को कभी स्वीकार नहीं करेगी. पूर्व प्रधानमंत्री ने अमेरिका को स्वार्थी बताया और कहा कि अपना हित देखे बगैर यह किसी अन्य देश की मदद के लिए आगे नहीं आता है.
पाकिस्तान के पुर्व पीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिका सिर्फ अपने बारे में सोचता है. उन्होंने कहा, 'अमेरिका अपने फायदे के लिए ही किसी देश की मदद करता है.' उन्होंने अपने विरोधी बिलावल भुट्टो पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी मुझे सत्ता में वापसी करने से रोकने के लिए अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन से पैसों के लिए भीख मांग रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Imran Khan का अमेरिका पर आरोप, 'बिना हमला किए पाकिस्तान को बनाया गुलाम'