India-Pakistan Conflict: भारत की तरफ से पाकिस्तान के क्रॉस-बॉर्डर टैरर फंडिंग करने की दलील के बावजूद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पड़ोसी देश को कर्ज देने की मंजूरी दे दी है. IMF बोर्ड ने शुक्रवार को पाकिस्तान को कर्ज 100 करोड़ डॉलर तत्काल देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. यह पैसा पाकिस्तान को भारत के खिलाफ शुरू की गई लड़ाई के बीच में दिए जाने के फैसले ने IMF की मंशा पर सवाल उठा दिए हैं. साथ ही पाकिस्तान के इस पैसे का उपयोग भारत के खिलाफ घातक हथियार खरीदने के लिए इस्तेमाल करने का खतरा पैदा हो गया है. भारत ने बोर्ड बैठक के दौरान पाकिस्तान को यह कर्ज देने का विरोध किया था और IMF प्रोग्राम्स के प्रभाव पर सवाल उठाया था, लेकिन उसकी दलील को वॉशिंगटन स्थित वैश्विक कर्जदाता ने खारिज कर दिया. 

IMF ने 130 करोड़ रुपये के एक और कर्ज को भी मंजूरी दी
IMF ने एक बयान में शुक्रवार को बताया कि उसके एक्जीक्यूटिव बोर्ड ने पाकिस्तान को बैंक की तरफ से मिली एक्सटेंडेट फंड फैसेलिटी अरेंजमेंट के तहत उसके इकोनॉमिक रिफॉर्म प्रोग्राम की समीक्षा की. बैंक ने पाकिस्तान सरकार की तरफ से उठाए कदमों पर संतुष्टि जताई. साथ ही उसे 100 करोड़ डॉलर का फंड तत्काल रिलीज करने को मंजूरी दी है. यह फंड कुल 201 करोड़ डॉलर के मंजूर किए गए अरेंजमेंट के तहत मंजूर किया गया है. IMF ने आगे बताया कि एक्जीक्यूटिव बोर्ड ने पाकिस्तान के लिए स्थिरता व लचीलेपन वाले अरेंजमेंट के तहत 130 करोड़ डॉलर के एक और कर्ज देने को भी मंजूरी दे दी है.

भारत ने किया था विरोध, वोटिंग से भी रहा दूर
भारत ने पाकिस्तान के खराब रिकॉर्ड के आधार पर उसे IMF की मदद देने का विरोध किया था. साथ ही यह भी आशंका जताई थी कि पाकिस्तान के पास IMF प्रोग्राम्स को सही तरीके से लागू करने की योग्यता नहीं है. भारत ने इस कर्ज का दुरुपयोग पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए करने का भी दावा किया था. भारत ने आईएमएफ बोर्ड बैठक में विरोध करते हुए इस प्रस्ताव पर वोटिंग से भी दूरी बना ली थी.

पाकिस्तान ने कर्ज मिलने पर कही है ये बात
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने IMF से 100 करोड़ डॉलर का कर्ज मिलने पर संतुष्टि जताई है. पाकिस्तान पीएमओ ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने IMF द्वारा पाकिस्तान के लिए एक अरब डॉलर की किस्त को मंजूरी देने और उसके खिलाफ भारत की मनमानी रणनीति के विफल होने पर खुशी जताई है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
IMF approved usd 1 billion loan to pakistan amid india pakistan war depite india raised concern over possibility of misuse of debt financing funds for cross border terror Funding
Short Title
भारत का विरोध, टैरर फंडिंग का खतरा, फिर भी IMF ने दी पाकिस्तान को 100 करोड़ डॉलर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IMF
Date updated
Date published
Home Title

भारत का विरोध, टैरर फंडिंग का खतरा, फिर भी IMF ने दी पाकिस्तान को 100 करोड़ डॉलर की 'खैरात'

Word Count
438
Author Type
Author