डीएए हिंदी: अमेरिका के मिनेसोटा डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद इल्हान उमर (Ilhan Omar) एक बार फिर मुश्किल नई मुश्किलों में फंस गई हैं. उन्हें एक बार फिर नैतिकता के मुद्दे पर घेरा जा रहा है. इल्हान पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने व्यक्तिगत वजहों से सरकारी संसाधनों का दोहन किया है. इल्हान उमर ऐसी राजनेता रही हैं, जिन पर सांसद बनने के लिए अपने भाई से ही शादी रचाने का आरोप लगा था. अब उन पर सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है.
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक फाउंडेशन फॉर एकाउंटेबिलिटी एंड सिविक ट्रस्ट (FACT) ने इल्हान उमर के खिलाफ हाउस ऑफिस ऑफ कांग्रेसनल एथिक्स में शिकायत दर्ज कराई है. संगठन इस बात की तत्काल जांच की मांग कर रहा है कि क्या इल्हान उमर ने पार्लियामेंट हाउस के नियमों का उल्लंघन किया है. उन पर यह भी आरोप हैं कि टिकटॉक अकाउंट पर हिट और लाइक बटोरने के लिए आधिकारिक संसाधनों का दुरुपयोग किया है.
TikTok ऐप पर जासूसी का शक, संसद में है बैन
फॉक्स न्यूज के मुताबिक अमेरिका में TikTok ऐप जासूसी के आरोपों का सामना कर रहा है. इस ऐप की भूमिका जांच के दायरे में है. यह अमेरिका के खिलाफ इस्तेमाल हो रहा है. चीनी सरकार डेटा चुराने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर रही है.
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान में मुफ्त आटे के लिए भिड़े लोग, बदहाल देश में लूटेरी बनी जनता, देखें VIDEO
FBI डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे का दावा है कि चीनी सरकार 'डेटा ऑपरेशन' के लिएटिकटॉक का इस्तेमाल कर रही है. सांसदों ने इस पर बैन लगाने का प्रस्ताव दिया था, जिसके बाद इस पर बैन लगाया गया. इल्हान उमर के खिलाफ आरोप हैं कि उनके पास टिकटॉक अकाउंट है, जिसे वह सदन और राजनीतिक मकसद दोनों के लिए इस्तेमाल कर रही हैं.
कैसे भड़का है हंगामा?
जांच एजेंसी ने कहा है कि उन्होंने टिकटॉक का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया है. उनके अकाउंट से राजनीतिक पोस्ट भी हुए हैं. वह डेमोक्रेट उम्मीदवारों से समर्थन जुटाने की अपील कर रही हैं. पार्टी से संबंधित भी कई पोस्ट उनके टिकटॉक अकाउंट से हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- Biggest Black Hole: वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला सबसे बड़ा ब्लैक होल, सूरज से भी 33 अरब गुना विशाल है आकार
अमेरिका में सांसदों को प्रचार के लिए आधिकारिक संसाधनों के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है. इल्हान उमर ने सदन के कई फुटेज टिकटॉक पर अपलोड किए हैं. ऐसा लगता है कि इन्हें हाउस फ्लोर पर ही रिकॉर्ड किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इल्हाना उमर: पहले सांसद बनने के लिए भाई से की शादी, अब TikTok के चलते मुश्किलों में फंसी अमेरिका की ये सांसद