डीएनए हिंदी: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला (Tesla) और स्पेस एक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (CEO Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म को 44 अरब डॉलर में अपने नाम कर लिया है. हालांकि मस्क ने इसे खरीदने के लिए 46.5 अरब डॉलर का फंड तैयार किया था. बता दें कि मस्क ने पिछले हफ्ते 54.20 डॉलर प्रति स्टॉक के भाव पर ट्विटर के सभी 100 प्रतिशत शेयर खरीदने और उसे प्राइवेट कंपनी बनाने की पेशकश की थी. फिलहाल यह डील अब 44 अरब डॉलर में हो गई है और मस्क ने ट्विटर का 100 प्रतिशत स्टेक खरीद लिया है.

मस्क ने कैसे जुटाया फंड?

ट्विटर को खरीदने के लिए मस्क ने 46.5 अरब डॉलर के फंड में लगभग अपनी तरफ से 33.5 अरब डॉलर का निवेश (Investment in Twitter) किया है. वहीं इसमें 21 अरब डॉलर के शेयर और 12.5 अरब डॉलर का मार्जिन लोन शामिल है. इसके अलावा 13 अरब डॉलर मॉर्गन स्टैनली समेत कई बैंकों ने मिलकर दिया है.

ट्विटर में खरीदी थी 9.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी

14 मार्च 2022 को एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी. फिलहाल एलन ने कंपनी में और अधिक 90.8 प्रतिशत शेयरों को खरीदकर अपना मालिकाना हक स्थापित कर लिया है. इस लिहाज से ट्विटर के एक स्टॉक की वैल्यू (Twitter's Stock Value) 54.20 डॉलर लगाई गई है. रॉयटर्स के मुताबिक अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर एलन मस्क के नाम हो गई है.

ट्विटर खरीदने के पीछे की वजह

एलन मस्क के मुताबिक ट्विटर (twitter) पर बोलने की आजादी उतनी खुलकर नहीं है जितनी होनी चाहिए. इस वजह से उन्हें यह फैसला लेना पड़ा. फिलहाल ट्विटर अब एलन मस्क का हो गया है तो देखना यह होगा कि इसमें अब क्या-क्या बदलाव देखने को मिलते हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
Elon Musk ने Twitter को किया अपने नाम, 44 अरब डॉलर में हुई डील

Url Title
How Elon Musk raised funds to buy Twitter, read the full story here
Short Title
Twitter को खरीदने के लिए Elon Musk ने कैसे जुटाया फंड, यहां पढ़िए पूरी कहानी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एलन मस्क
Caption

एलन मस्क

Date updated
Date published
Home Title

Twitter को खरीदने के लिए Elon Musk ने कैसे जुटाया फंड, यहां पढ़िए पूरी कहानी