डीएनए हिंदी: अमेरिका में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच सतर्कता बढ़ाई जा रही है और इसी के तहत वैक्सीन को अनिवार्य कर दिया गया है. खासतौर पर जिन मरीजों का ऑर्गन ट्रांसप्लांट होना है उनके लिए ट्रांसप्लांट से पहले वैक्सीनेशन पूरा करना जरूरी है. जब अस्पताल ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा जारी किए गए इन मानकों का पालन कर रहे हैं, तब उन्हें मरीजों की तरफ से अजीबो-गरीब प्रतिक्रिया मिल रही हैं. 

अमेरिकन सोसाइटी ऑफ ट्रांसप्लांटेशन कहता है कि जिन भी लोगों का ट्रांसप्लांटेशन होना है उन्हें और उनके परिवार के सभी सदस्यों को पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होना जरूरी है. इसमें कोविड-19 वैक्सीन भी शामिल है. यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें ऑर्गन डोनेशन के मरीजों की लिस्ट से बाहर कर दिया जाएगा.

पिछले 24 घंटे में Covid से 1,733 लोगों की मौत, डेढ़ लाख से अधिक नए मामले

मरीज नहीं लगवा रहे वैक्सीन
इस मामले में अस्पताल अधिकारियों का भी कहना है कि अस्पताल ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा तय किए मानकों का पालन कर रहे हैं. इसके अनुसार अंगदान की प्रक्रिया उन्हीं मरीजों के साथ पूरी की जाएगी जिनके जीने की संभावना ज्यादा होगी. ऐसे में कोविड-19 वैक्सीन जरूरी है. मगर मरीज इसे लेकर सहयोग नहीं कर रहे हैं. कुछ मरीज कोविड-19 वैक्सीन लेने के पूरी तरह से खिलाफ हैं.

'मर जाएंगे, मगर वैक्सीन नहीं लगवाएंगे'
विंस्टन-सलेम के एट्रियम हेल्थ वेक फॉरेस्ट बापटिस्ट हॉस्पिटल के एक मरीज से जुड़ा मामला भी कुछ ऐसा ही है. नॉर्थ कैरोलिना में रहने वाले 38 वर्षीय चेड कार्सवेल  (Chad Carswell)का इस अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट होना है. इसके लिए उन्हें पहले कोविड-19 की वैक्सीन लगवानी होगी, लेकिन वह ऐसा नहीं करना चाहते और यह उनकी जिद है.

उनका कहना है कि इस दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं जिसकी वजह से मुझे यह वैक्सीन लेने के लिए मजबूर होना पड़े. अगर मैं मौत के बेहद करीब भी हूं और डॉक्टर मुझसे कहते हैं कि आपको किडनी ट्रांसप्लांट करनी है, मगर उससे पहले आपको वैक्सीन लगानी होगी, तब भी मैं ऐसा नहीं करुंगा. हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं बताया कि वह वैक्सीन क्यों नहीं लगवाना चाहते. 

अकेले कार चलाते वक्त मास्क लगाने का दिल्ली सरकार का आदेश बेतुका: Delhi High Court

किसी को साइड-इफेक्ट्स का डर
वहीं कुछ दिन पहले बॉस्टन के एक वुमन हॉस्पिटल में भी 31 वर्षीय डी.जे. फेरगुसन को जब हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए मना कर दिया गया तो उन्होंने भी खूब हंगामा  किया. उनके पिता का कहना है कि वह वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते क्योंकि वह इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं. 

Mask को हिंदी में क्या कहते हैं ? नहीं जानते तो पढ़ लीजिए

Url Title
hospitals-deny-organ-transplants-unvaccinated
Short Title
America के लोग नहीं लगवाना चाहते वैक्सीन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
vaccination
Caption

vaccination

Date updated
Date published
Home Title

America के लोग नहीं लगवाना चाहते वैक्सीन, Organ transplantation के लिए है अनिवार्य