Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग के बीच एक बड़ी घटना हुई है. ईरान में हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हानिया (Hamas chief Ismail Haniyeh) की हत्या कर दी गई है. ईरान की राजधानी तेहरान में इस्माइल हानिया की हत्या अज्ञात हमलावरों ने उसके घर के अंदर घुसकर की है. इस हमले में हानिया के साथ उसका बॉडीगार्ड भी मारा गया है. ईरान की एलीट फोर्स इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने इस हत्या की पुष्टि कर दी है. उधर, हमास ने खुद अपने नेता की हत्या की पुष्टि की है. हमले का शक इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद पर जताया जा रहा है. इजरायल ने हानिया की हत्या की खबर सामने आने पर अपने यहां हाई अलर्ट घोषित किया है. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा है कि वे किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
यह भी पढ़ें- Israel Attack के मास्टरमाइंड, जंग में 3 बेटे खोए, अब खुद भी गंवाई जान, जानें कौन था Hamas Chief Ismael Haniyeh
ईरानी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में पहुंचे थे हानिया
इस्माइल हानिया फिलिस्तीन के गाजा इलाके में नियंत्रण रखने वाले इस्लामी समूह हमास के नेता थे, जो ईरानी के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए तेहरान पहुंचे थे. मंगलवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में हानिया ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई व कई अन्य बड़े नेताओं के साथ दिखाई दिए थे. हानिया पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल में हमास के आतंकियों द्वारा बड़े पैमाने पर हिंसा फैलाने के बाद से ही निशाने पर थे. इस घटना के बाद ही इजरायल और हमास के बीच लड़ाई शुरू हुई थी, जिसमें इजरायली बमबारियों ने गाजा पट्टी को पूरी तरह तबाह कर दिया है और हजारों लोग मारे जा चुके हैं. माना जा रहा है कि 7 अक्टूबर के हमले का बदला लेने के लिए इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद ने ही तेहरान में उनकी हत्या कराई है. मोसाद पहले भी कई बार ऐसे ऑपरेशंस को अंजाम दे चुकी है.
Hamas chief Ismail Haniyeh and one of his bodyguards were killed after their residence in Tehran was targeted, Iran's Islamic Revolutionary Guard Corps (IRGC) confirmed in a statement, Iranian media reports.
— ANI (@ANI) July 31, 2024
यह भी पढ़ें- Pakistan ने Israel के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को घोषित किया 'आतंकी'
क्या कहा है IRGC ने अपने बयान में
IRGC ने कहा,'फिलीस्तीन, मुस्लिम जगत, रेसिस्टेंट फ्रंट के लड़ाकों और ईरान के प्रति संवेदना जताते हुए हम यह बताना चाहते हैं कि आज सुबह (बुधवार को) तेहरान में इस्लामिक रेसिस्टेंस ऑफ हमास के राजनीतिक चीफ डॉ. इस्माइल हानिया के आवास पर हमला हुआ है. इस घटना में हानिया और उनके एक बॉडीगार्ड की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें- Gaza School Attack: गाजा के स्कूल पर Israel की एयरस्ट्राइक, 29 लोगों की मौत, दर्जनों घायल
इजरायल ने कहा- हम पूरी तरह तैयार
हमास चीफ की हत्या की खबर सामने आने के बाद इजरायल ने अपने यहां सभी अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा है. इजरायल की सेना के प्रवक्ता डेनियल हागारी ने कहा,'हम इजरायली जनता के लिए कोई नया इमरजेंसी ऑर्डर जारी नहीं किया है. इसका एक कारण यह भी है कि इजरायली अधिकारी हमास की तरफ से तत्काल बदले की कार्रवाई की उम्मीद नहीं कर रहे हैं. हम बड़े युद्ध के बिना ही शत्रुता को हल करना पसंद करते हैं, लेकिन इजरायली सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह अलर्ट भी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Hamas Chief Ismail Haniyeh की ईरान में हत्या, क्या इजरायल ने ले लिया बदला