डीएनए हिंदी: Nepal News- नेपाल की राजधानी काठमांडू के निवासी सोमवार रात को उस समय दहल गए, जब उन्होंने अपने घरों के ऊपर से गुजर रहे विमान के एक इंजन को आग की लपटों में घिरे देखा. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो जमकर वायरल हो गया. जानकारी के मुताबिक. फ्लाई दुबई एयरलाइंस के विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 150 यात्रियों को लेकर उड़ान भरी थी. उड़ान भरते ही उसके एक इंजन में आग लग गई. इसके बाद पायलट ने तत्काल विमान की एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने की कोशिश की, जिसके चलते हर तरफ हड़कंप मच गया. हालांकि सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल के मुताबिक, विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग कर ली है और सभी लोग सुरक्षित हैं. विमान की आग पर अब काबू पा लिया गया है.
#FlyDubai plane flight no. FZ576 caught fire in engine and circled around the sky of Kathmandu just minutes after takeoff. They’re trying to safe-land and as per aviation authority flight has been redirected towards Dhading. Hoping and praying for all passenger and crew’s safety. pic.twitter.com/0NoePsHarm
— Nirwan Luitel (@nirwanluitel) April 24, 2023
एयरपोर्ट से भरी थी विमान ने दुबई के लिए उड़ान
त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाई दुबई के विमान संख्या 576 ने सोमवार को यात्रियों को लेकर लैंड किया था. इसके बाद सोमवार रात को फ्लाइट ने दुबई वापस लौटने के लिए उड़ान भरी थी. इसी दौरान उड़ान भरते ही इस बोइंग विमान 7373-800 के एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई और उसमें आग लग गई. तब तक विमान आसमान में पहुंच चुका था. पायलट ने तत्काल सूझबूझ के साथ एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी और इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी दी. एयरपोर्ट पर तत्काल ही अलर्ट जारी करते हुए फायर ब्रिगेड, पुलिस और मेडिकल टीम को तैनात कर दिया गया. पायलट ने एक इंजन में आग लगी होने के बावजूद विमान को एयरपोर्ट पर बिना किसी नुकसान के लैंड कराकर सभी को हैरान कर दिया.
Fly Dubai plane catches fire on takeoff from Kathmandu airport, tries to land pic.twitter.com/jVaawRlwnV
— Spriter (@Spriter99880) April 24, 2023
रात 10 बजे दोबारा चालू हो गया रनवे, फिर दोबारा दुबई रवाना हुई फ्लाइट
एयरपोर्ट पर इमरजेंसी अलर्ट जारी होते ही रनवे को बंद कर दिया गया था. इस दौरान किसी भी फ्लाइट के लैंड करने या टेक ऑफ करने पर पाबंदी थी. फ्लाई दुबई के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद रनवे का टेक्नीकल इंस्पेक्शन किया गया. रनवे को कोई नुकसान नहीं पहुंचने पर काठमांडू एयरपोर्ट पर रात 9.59 बजे दोबारा से ऑपरेशंस शुरू कर दिए गए. सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल ने बताया कि दुबई फ्लाइट की भी जांच की गई. इंजीनियर्स ने आग के कारण फ्लाइट में कोई खास नुकसान नहीं पाया. इसके बाद विमान अपने फ्लाइट प्लान के तहत दोबारा दुबई के लिए रवाना हो गया है.
Fly Dubai flight number 576, (Boeing 737-800) Kathmandu to Dubai flight is normal now and proceeding to her destination Dubai as per the flight plan.
— Civil Aviation Authority of Nepal (@hello_CAANepal) April 24, 2023
Kathmandu airport operation normal from 1614 UTC (09:59pm local time). pic.twitter.com/RYhNONAXRK
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
उड़ान भरते ही इंजन में लगी आग, शहर के ऊपर जलता विमान देखकर दहले लोग, देखें Video