डीएनए हिंदी: एक कीड़ा पूरी दुनिया के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. फॉल आर्मीवॉर्म नाम का यह कीड़ा खाद्य सुरक्षा में सेंध लगा रहा है. इसके लेकर संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन ने चेतावनी जारी की है.

संगठन का कहना है कि यह कीड़ा भारत समेत अबतक 70 देशों में फैल चुका है. संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन ने कहा कि यह कीड़ा मक्का और चावल समेत 80 तरह के पौधों पर हमला करता है. यह इतना खतरनाक है कि जिस भी फसल पर लगेगा उसे पूरी तरह से बर्बाद कर देगा.

यह भी पढ़ें: UGC का बड़ा फैसला, अब देश में ही मिलेगी विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री

विशेषज्ञों के मुताबिक इससे पहले कि बहुत देर हो जाए देशों को इससे बचने के लिए प्लानिंग करनी होगी. खासतौर पर अमेरिका में मिलने वाले आर्मी वॉर्म के बारे में कहा जाता है कि ये 2016 में नाइजीरिया पहुंचे. कुछ ही दिनों में ये अफ्रीका के 44 देशों में फैल गए और अपना पेट भरने के लिए फसलों को निशाना बनाया.

Fall army worm

संयुक्त राष्ट्र के फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक इस कीड़े पर लगाम लगाने के लिए अबतक करीब 1.2 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं. यह कीड़ा चावल, ज्वार, बाजरा, गन्ना, सब्जी फसलों और कपास समेत 80 से ज्यादा फसलों के लिए खतरा बन सकता है.

भारत में भी किया नुकसान

फॉल आर्मीवॉर्म कीड़े ने 70 फीसदी ज्वार की फसल को निशाना बनाया है और यह अब सब्जियों तक पहुंच चुका है. इस कीड़े को न रोका गया तो यह पूरी उपमहाद्वीप में फैल सकता है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में मास्क ना पहनने पर फिर लग सकता है जुर्माना, DDMA की आज अहम बैठक, लग सकते हैं कड़े प्रतिबंध

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
fall armyworm has become a challenge worldwide for fields and food production
Short Title
पूरी दुनिया का खाना खत्म कर सकता है यह कीड़ा, भारत को पहुंचा चुका है भारी नुकसान
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Fall army worm photo
Date updated
Date published
Home Title

OMG: पूरी दुनिया का खाना खत्म कर सकता है यह कीड़ा, भारत को पहुंचा चुका है भारी नुकसान