डीएनए हिंदी: टेस्ला कंपनी के मालिक (Tesla) एलन मस्क (Elon Musk) माइक्रो ब्लॉगिगं वेबसाइट Twitter की कमान संभालते ही एक के बाद एक बड़े फैसले लेते जा रहे हैं. एलन मस्क ने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल समेत शीर्ष चार अधिकारियों को निकालने के बाद एक और बड़ी कार्रवाई की है. मस्क ने रविवार को Twitter बोर्ड के सभी डायरेक्टर्स को हटा दिया है. साथ ही कंपनी की कमान अपने हाथों में ले ली है.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने ट्विटर के डारेक्टर मार्था लेन फॉक्स, ओमिड कोर्डेस्टानी, डेविड रोसेनब्लैट, पैट्रिक पिचेट, एगॉन डरबन, फी-फी ली और मिमी अलेमायेहौ डारेक्टर्स को हटा दिया है.

ये भी पढ़ें- ट्विटर पर वेरिफाइड अकाउंट के लिए हर महीने खर्च करने पड़ सकते हैं 1,600 रुपये वर्ना हट जाएगा ब्लू टिक 

कर्मचारियों की कटौती का दिया था आदेश
एलन मस्क के इस फैसले से सभी हैरान है कि कैसे दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने दुनिया के सबसे प्रभावशाली प्लेटफार्मों में से एक पर अपना नियंत्रण मजबूत कर लिया है. वह एक के बाद एक बड़े फैसले लेते जा हैं. मस्क ने शनिवार को ही कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने का आदेश दे दिया था. एलन मस्क ने मैनेजरों से कहा था कि वे उन कर्मचारियों की लिस्ट बनाएं जिन्हें बाहर का रास्ता दिखाना है.

ये भी पढ़ें- Instagram Outage: लाखों यूजर्स के अकाउंट खुद हुए लॉगआउट, फिर हो गए सस्पेंड

ब्लू टिक पर लगेगा चार्ज
एलन मस्क ने इससे पहले कहा था कि, ट्विटर अपनी यूजर वेरिफिकेशन प्रोसेस में बदलाव करेगा. मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि वेरिफिकेशन प्रोसेस में सुधार किया जा रहा है. खास बात तो ये है कि जो लोग अपना अकाउंट वेरिफाइड कराना चाहते हैं या फिर जिन लोगों का अकाउंट पहले से ही वेरिफाइड यानी ब्लू टिक है, उन्हें अब हर महीने चार्ज देना होगा. ऐसा ना करने पर उनके ट्विटर हैंडल से वेरिफाइड साइन को हटा दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- Twitter खरीदते ही एलन मस्क का एक्शन, CEO पराग अग्रवाल और CFO को किया टर्मिनेट

वर्ज की रिपोर्ट में क्या?
द वर्ज की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर वर्तमान में नए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए 19.99 डॉलर चार्ज करने की योजना बना रहा है. इसमें आगे कहा गया है कि प्रोजेक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों को फीचर लॉन्च करने के लिए 7 नवंबर की डेडलाइन दी गई थी, काम पूरा ना करने की स्थिति में फायर करने की बात कही गई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Elon Musk removes all directors of Twitter board takes command of the company
Short Title
Elon Musk की एक और बड़ी कार्रवाई, Twitter बोर्ड के सभी डायरेक्टर्स को हटाया
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एलन मस्क (फाइल फोटो)
Caption

ट्विटर पर हेट स्पीच के मामले बढ़े

Date updated
Date published
Home Title

Elon Musk की एक और बड़ी कार्रवाई, Twitter बोर्ड के सभी डायरेक्टर्स को हटाया