डीएनए हिंदी: आज की सुबह पाकिस्तान में लोगों की आंख भूकंप के झटकों से खुली. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 रही. भूकंप के झटकों से घर में रखा सामान हिलने लगा और फिर हड़कंप मच गया. जिसके बाद लोग जान बचाने के लिए अपने घरों से बाहर निकल आए. बता दें कि कल जम्मू-कश्मीर में भी सुबह-सवेरे ही भूकंप के झटके लगे थे.
पाकिस्तान में भूकंप आज सुबह करीब 6 बजकर 18 मिनट पर आया. इसका असर पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान और ईरान में भी दिखा. यहां भी झटके महसूस किए गए.
क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं और नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है. फिर इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.
ये भी पढ़ें- अपने कर्मचारियों के लिए लाइफ-पार्टनर भी ढूंढती है ये IT फर्म, शादी के बाद बढ़ा दी जाती है सैलरी
बचाव का तरीका
भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है. ऐसा होने पर घबराने की बजाय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
- यदि आप किसी इमारत में हैं तो तुरंत बाहर निकल जाएं
- किसी इमारत के पास ना खड़े हों, खुले मैदान में रहें.
- भूकंप की स्थिति में लिफ्ट इत्यादि का इस्तेमाल ना करें.
ये भी पढ़ें- Chardham Yatra 2022: खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें तस्वीरें
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
भूकंप के झटकों से हिला Pakistan, जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकले लोग, क्यों आता है Earthquake?