डीएनए हिंदी: आईफोन (iPhone) दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर फोन माना जाता है जिसे खरीदने के लिए लोग अजीबोगरीब काम करते रहते हैं. अब दुबई से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां एक भारतीय मूल के शख्स की 12 साल की बच्ची ने अपने स्कूल में ब्रेड बेचकर इतनी कमाई कर ली की कि कुछ ही दिनों में नया आईफोन खरीद लिया. बच्ची अभी 7वीं कक्षा में पढ़ती हैं और उसका नाम बियांका जेमी वारियावा बताया गया है. बियांका ने 67 हजार का फोन 6 हफ्तों की कमाई के बाद खरीद लिया. उसे इसके लिए काफी शाबाशी भी मिली. 

बियांका को आईफोन लेना था लेकिन उनके पैरेंट्स के पास इतने पैसे नहीं थे कि वे आईफोन खरीद सकें. एक दिन बियांका ने अपनी मां के हाथ का बना हुआ ब्रेड अपने स्कूली दोस्तों को खिलाया जो कि उन्हें काफी पसंद आया. इसी ब्रेड को बियांका ने अपना बिजनेस मॉडल बना दिया. बियांका ने बताया कि उसे ब्रेड बेचने का आईडिया आया. उसने अपने बेकर माता पिता के बिजनेस के जरिए कमाई का रास्ता ढूंढ निकाला.

जलते चूल्हे की आग में बैठ भक्तों से बात करते दिखे बाबा, देखिए हैरान करने वाला वीडियो

शुरू में हुई दिक्कत लेकिन फिर टेस्ट ने मचाया धमाल

हालांकि उनका यह सफर इतना आसान नहीं था. बियांका ने जब पहले दिन स्कूल में ब्रेड बेचा तो उन्हें निराशा मिली. पहले दिन सिर्फ 2 ही ब्रेड बिके लेकिन उसका हौसला नहीं टूटा. स्कूल में ब्रेड बेचना छोटी सी बच्ची ने जारी रखा और 10 दिरहम यानी 224 रुपये में चार ब्रेड बेचा. हिम्मत न हारने वाली बियांका की ब्रेड का स्वाद लोगों को काफी पसंद आया और बियांका के ब्रेड का टेस्ट हर किसी को पसंद आया. उसे हर दिन करीब 60 पीस ब्रेड का ऑर्डर मिलने लगा जो कि उसके लिए बड़ी बात थी. 

टीचर्स से भी मिलने लगे थे ऑर्डर

बियांका ने दुबई के मीडिया संस्थान खलीज टाइम्स को बताया कि वह सादे ब्रेड के साथ सादा सॉफ्ट रोल, ओरियो, उबे, पनीर, टर्की सलामी और चिकन फ्रैंक जैसी चीजें भी बेचने लगी थीं. खास बात यह है कि बियांका के स्कूल के दोस्तों के अलावा उनके टीचर्स को भी उनका टेस्ट काफी पसंद आया था. 

जब शादी करेंगे, आपको बता देंगे' क्या आप नेता राघव चड्ढा करने जा रहे इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से मैरिज?, देखें Video

अपनी कमाई से खरीदा iPhone 14

मम्मी पापा के स्क्रेट स्वाद के जादू और अपनी बिजनेस स्किल्स के दम पर बियांका ने 6 हफ्तों के अंदर इतनी ज्यादा कमाई कर ली कि करीब तीन हजार दिहरम का आईफोन 14 को खरीद लिया. यह 67 हजार भारतीय रुपये के बराबर है. 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
dubai 12 year girl bought apple iphone 14 selling bread school bianca jamie variawa business model
Short Title
Apple iphone 14 के लिए ऐसी दीवानगी! 12 साल की बच्ची ने अजीब बिजनेस मॉडल से कमाई
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
dubai 12 year girl bought apple iphone 14 selling bread school bianca jamie variawa business model
Caption

Girl bought iPhone 14 by selling bread

Date updated
Date published
Home Title

iPhone 14 के लिए ऐसी दीवानगी! 12 साल की बच्ची ने गजब बिजनेस मॉडल से कमाई कर खरीदा आईफोन