India US Relations: अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के महज 3 दिन बाद अवैध प्रवासियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सत्ता संभालते ही अवैध प्रवासियों को वापस भेजने का ऐलान किया था. ट्रंप ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ली और इसके साथ ही अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करना शुरू कर दिया गया है. व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर बहुत सारी तस्वीर भी शेयर की, जिनमें अवैध प्रवासियों को मिलिट्री एयरक्राफ्ट में बैठाकर उनके देश वापस भेजते हुए दिखाया जा रहा है. ट्रंप के इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार का भी समर्थन मिल गया है. सोशल मीडिया पर अमेरिका से अवैध प्रवासी डिपोर्ट करने की तस्वीरें सामने आने के तत्काल बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह उन भारतीयों को वापस लाएगा, जो बिना उचित दस्तावेजों के अमेरिका में रह रहे हैं. हालांकि भारत ने इसमें एक शर्त भी लगाई है.

वे भारतीय लाए जाएंगे वापस, जिनकी राष्ट्रीयता का सबूत देगा यूएस
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा,'भारत अवैध अप्रवास के खासतौर पर खिलाफ है, क्योंकि इससे संगठित क्राइम को बढ़ावा मिलता है. भारतीय नागरिकों की बात करें तो चाहे अमेरिका हो या कोई दूसरा देश, यदि वे किसी देश में बिना उचित दस्तावेज के रह रहे हैं तो उन्हें वापस लाया जाएगा, बशर्ते उनके राष्ट्रीयता दस्तावेज हमें उपलब्ध कराए जाएं ताकि उनकी नागरिकता का वेरीफिकेशन किया जा सके.' 

अभी पता नहीं कितने भारतीय आएंगे वापस
जायसवाल से जब यह पूछा गया कि अमेरिका से कितने भारतीयों को वापस लाया जा रहा है तो उन्होंने कहा,'अभी ऐसी कोई भी चर्चा वक्त से पहले की बात होगी.' जायसवाल से अमेरिका से अवैध प्रवासियों की वापसी के साथ ही यह भी पूछा गया था कि क्या इससे भारत के कॉमर्स और इंडस्ट्रियल संबंधों पर कोई प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा,'अवैध प्रवास और व्यापार दो अलग मुद्दे हैं. अवैध प्रवास पर हमारा रुख, नीति और दृष्टिकोण पूरी तरह स्पष्ट है. हम अवैध प्रवास के खिलाफ हैं और इसका कारण ये है कि यह संगठित क्राइम से जुड़ा हुआ है. 

ट्रंप का स्पष्ट संदेश, अवैध एंट्री के गंभीर नतीजे
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास व्हाइट हाउस (White House) की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने शुक्रवार को एक्स (X) पर कहा,'डिपोर्टेशन फ्लाइट्स शुरू हो गई हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी दुनिया को एक मजबूत और स्पष्ट संदेश दिया है कि यदि आप अमेरिका में अवैध तरीके से घुसेंगे तो आपको गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.' अमेरिका में गुरुवार को सैकड़ों अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें मिलिट्री एयरक्राफ्ट में बैठाकर देश से बाहर निकाल दिया गया. 

538 किए डिपोर्ट, जिनमें एक आतंकी भी शामिल
व्हाइट हाउस ने बताया कि 538 अवैध प्रवासी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक संदिग्ध आतंकी और ट्रेन डि अरागुआ गैंग के चार अपराधी भी शामिल है. साथ ही कई लोग नाबालिगों के साथ सेक्स अपराध जैसे गंभीर अपराधों के लिए दोषी साबित हो चुके हैं. लेविट ने कहा,'इतिहास का सबसे बड़ा निर्वासन अभियान चल रहा है. वादे किए गए और ये वादे पूरे किए गए.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Donald Trump started illegal immigrants deportation india support us president drive MEA says we will take back those overstaying in america read world news in hindi
Short Title
ट्रंप ने वापस भेजने शुरू किए अवैध प्रवासी, भारत ने किया समर्थन? कहा- यूएस में 'ओ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India US Relation: अमेरिका में अवैध प्रवासियों को उनके देश वापस भेजने के लिए मिलिट्री एयरक्राफ्ट में बैठाने की तस्वीर व्हाइट हाउस ने शेयर की है.
Caption

India US Relation: अमेरिका में अवैध प्रवासियों को उनके देश वापस भेजने के लिए मिलिट्री एयरक्राफ्ट में बैठाने की तस्वीर व्हाइट हाउस ने शेयर की है.

Date updated
Date published
Home Title

ट्रंप के अवैध प्रवासी अभियान को भारत का समर्थन? कहा- 'ओवर स्टे' करने वालों को बुलाएंगे वापस

Word Count
582
Author Type
Author