डीएनए हिंदी: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के कार्यकाल में जिस एक आदमी की चर्चा बेहद ज्यादा रही थी, वो उनके पूर्व वकील और न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर रूडी जियुलियानी (Rudy Giuliani) थे. ट्रंप इस समय कई तरह के कानूनी केस में फंसे हुए हैं, जिनमें उन पर यौन शोषण और रेप करने जैसे आरोप भी शामिल हैं. अब उनके पूर्व वकील जियुलियानी भी ऐसी ही मुसीबत में फंस गए हैं. जियुलियानी की एक पूर्व सहयोगी महिला ने उन पर व्यापक यौन हमला करने और यौन शोषण करने के आरोप लगाए हैं. महिला ने सोमवार को एक अमेरिकी अदालत में जियुलियानी के खिलाफ 1 करोड़ डॉलर के मुआवजे की मांग वाला मुकदमा दायर किया है. महिला का ये भी आरोप है कि जियुलियानी ने उनके भत्तों का गबन किया और साथ ही वो शराब के नशे में अपनी शेखी बघारते हुए उन पर ऐसी यौनोत्तेजक, नस्लवादी और यहूदी विरोधी कमेंट करता था, जिसने उनके लिए जियुलियानी के यहां काम करना असहनीय बना दिया था. हालांकि जियुलियानी ने सारे आरोपों को झूठा बताते हुए इसे खुलेआम रंगदारी वसूलने और उत्पीड़ित करने का उदाहरण बताया है.
राष्ट्रपति ट्रंप से स्पीकर पर बात करते हुए कराता था ऐसा गंदा काम
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, नोएल डन्फी (Noelle Dunphy) नाम की पीड़िता ने न्यूयॉर्क स्टेट कोर्ट में अपना मुकदमा दाखिल किया है. इसमें कहा गया है कि उसने जनवरी 2019 में जियुलियानी के लिए डायरेक्टर ऑफ बिजनेस डेवलपमेंट के तौर पर काम शुरू किया था. उसकी सैलरी 1 करोड़ डॉलर सालाना तय की गई थी. उसने आरोप लगाया कि नौकरी शुरू करते ही जियुलियानी ने उसका यौन शोषण शुरू कर दिया था. उसने स्पष्ट किया था कि नोएल को उसकी सेक्सुअल डिमांड पूरी करनी होगी, चाहे वो कहीं भी और कभी भी हों. यह उसकी नौकरी और जियुलियानी के कानूनी पेशे की जरूरत है.
नोएल ने आरोप लगाया है कि 78 साल के जियुलियानी ने उसकी सहमति के बगैर अपने अपार्टमेंट में उसे ओरल सेक्स करने के लिए मजबूर किया. नोएल ने यहा भी आरोप लगाया है कि जियुलियानी कई बार उस समय भी ओरल सेक्स की डिमांड करता था, जब वह अपने हाई-प्रोफाइल फ्रेंड्स और क्लाइंट्स के साथ स्पीकर फोन पर गोपनीय बात कर रहा होता था. इन फ्रेंड्स और क्लाइंट्स में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं. ट्रंप की कई गोपनीय बातों के दौरान नोएल को उसने वहीं मौजूद रहने और ओरल सेक्स करने पर मजबूर किया.
काम पर नग्न रहने के लिए करता था मजबूर
मुकदमे की अर्जी में यह भी आरोप लगाया गया है कि जियुलियानी कई बार उसे काम पर पूरी तरह नग्न रहने के लिए मजबूर करता था. कभी उसे केवल बिकिनी पहनकर घूमने या कभी छोटे शॉर्ट्स में उसके लिए खरीदे गए खास अमेरिकी झंडे को लपेटकर घूमने के लिए मजबूर किया जाता था. घर से भी जियुलियानी उसे अपने बिस्तर से वीडियो कॉल करके सेक्स से जुड़ी बातें करता था. वीडियो कॉल में इस दौरान वह अपने निजी अंग को छूता हुआ दिखाई देता था.
जियुलियानी ने कहा, रंगदारी वसूलने की कोशिश
जियुलियानी के प्रवक्ता की तरफ से अमेरिकी मीडिया को भेजे गए बयान में आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए इनके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही गई है. प्रवक्ता ने जियुलियानी के हवाले से कहा कि ये आरोप पूरी तरह बेबुनियाद, स्पष्ट उत्पीड़ित करने और रंगदारी वसूलने की कोशिश है.
8 साल न्यूयॉर्क का मेयर रहा है जियुलियानी
रूडी जियुलियानी करीब 8 साल तक अमेरिका के सबसे प्रभावशाली शहर न्यूयॉर्क का मेयर रहा है. जियुलियानी को 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका पर अल-कायदा के हमले के बाद अमेरिकी आर्थिक राजधानी कहलाने वाले न्यूयॉर्क का खोया सम्मान दोबारा वापस दिलाने का श्रेय दिया जाता है. हालांकि हालिया सालों में जियुलियानी की प्रतिष्ठा में बेहद कमी आई है. खासतौर पर उनके इस बात का प्रचार किए जाने के कारण कि साल 2020 के राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप के साथ धोखा किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Donald Trump की तरह उनके पूर्व वकील भी यौन शोषण में फंसे, जानिए लगे कितने गंदे आरोप