डीएनए हिंदी: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर 2020 के चुनाव के फैसले को पलटने की कोशिश के लिए कई आरोप लगाए गए हैं. 6 जनवरी 2021 के कैपिटल हिल पर हमला करवाने तक के उन के ऊपर आरोप हैं. डोनाल्ड ट्रंप पर पहले भी दो बार अभियोग लगाया गया है और गिरफ्तार भी किया गया है.

एक एडल्ट फिल्म स्टार को उनके अफेयर के बारे में चुप रहने के लिए पैसे देने और क्लासिफाइड डाक्यूमेंट्स अपने पास रखने के भी उन पर आरोप हैं. इन अभियोगों और इसके बाद हुई गिरफ़्तारियों ने डोनाल्ड ट्रंप को इस तरह के कानूनी खतरे का सामना करने वाला एकमात्र अमेरिकी राष्ट्रपति बना दिया है. 

क्या है ट्रंप के खिलाफ लगाया गया नया अभियोग?

अब जॉर्जिया राज्य में चुनाव धोखाधड़ी के दावों के साथ 2020 के चुनाव के फैसले को पलटने की कोशिश के लिए ट्रंप पर अभियोग लगाया गया है. डोनाल्ड ट्रंप पर गुरुवार को मुकदमा चलाया जाएगा. 

इसे भी पढ़ें- नूंह से लेकर गुरुग्राम तक कैसे फैली सांप्रदायिक हिंसा, क्यों सुलग रहा हरियाणा, अब कैसे हैं हालात?

45 पेज के अभियोग में कहा गया है कि हारने के बावजूद, झूठे दावों और झूठ की मदद से सत्ता में बने रहने के लिए वो दृढ़ थे. डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लगाए गए अभियोग में कहा गया है, 'ये दावे झूठे थे, और वो जानते थे कि सब झूठ है.'

ट्रंप ने की थी 2020 के नतीजों को पटलने की कोशिश

इस मामले के विशेष अभियोजक और ट्रंप द्वारा गोपनीय कागजात के दुरुपयोग के मामले में जैक स्मिथ ने आरोपों की घोषणा करते हुए कहा, '6 जनवरी, 2021 को हमारे देश की राजधानी पर हमला, अमेरिकी लोकतंत्र पर एक अभूतपूर्व हमला था. इसे प्रतिवादी द्वारा झूठ सिर्फ झूठ से बढ़ावा दिया गया था.'

इसे भी पढ़ें- Haryana Violence: इंटरनेट ठप, बाजार और स्कूल बंद, नूंह हिंसा के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट

ट्रंप ने 'ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट के साथ अभियोग का जवाब दिया, जिसे उन्होंने लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर प्रतिबंधित होने के बाद लॉन्च किया था. उन्होंने लिखा है, 'उन्होंने यह हास्यास्पद मामला ढाई साल पहले क्यों नहीं लाया? वे इसे मेरे राष्ट्रपति अभियान के ठीक बीच में लाना चाहते थे, इसीलिए.'

ट्रंप फिर रिपब्लिकन की ओर से हैं शीर्ष दावेदाव

एक पूर्व राष्ट्रपति पर मुकदमा चलाने में समय लगता है. कई लोगों का मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को इस प्रकार की कानूनी समस्याओं से बचाने के लिए व्हाइट हाउस के लिए अपनी तीसरी दौड़ शुरू की है. ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी कि ओर से शीर्ष दावेदार हैं.

मंगलवार के अभियोग में कई सह-षड्यंत्रकारियों का उल्लेख है लेकिन उनका नाम नहीं बताया गया है. लेकिन अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों में रूडी गिउलिआनी का नाम लिया गया है, जो ट्रंप के निजी वकील हैं.  (इनपुट: IANS)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Donald Trump charged on four counts for efforts to overturn 2020 election loss key pointers
Short Title
किन मामलों में आरोपी हैं डोनाल्ड ट्रंप, क्या है उनके खिलाफ नया खुलासा?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Donald Trump.
Caption

Donald Trump.

Date updated
Date published
Home Title

किन मामलों में आरोपी हैं डोनाल्ड ट्रंप, क्या है उनके खिलाफ नया खुलासा?