डीएनए हिंदी : यूक्रेन का दूसरे और महत्वपूर्ण शहर खारकीव ने रूस के सबसे तीखे हमलों को झेला है. हमलों से परेशान लोग न केवल सुरक्षित आसरे की तलाश में इधर-उधर भाग रहे हैं बल्कि कई लोगों की जान भी गई है. खारकीव में रूसी बमबारी बिना किसी वार्निंग के शुरू हुई और इसकी रफ़्तार बढ़ती ही चली गई. इसी बमबारी के बीच कई परिवारों ने खारकीव(Kharkiv) से निकलने का रास्ता तलाशा और वे निप्रो (Dnipro) शहर की ओर बढे.

 खारकीव से 120 मील दूर है निप्रो शहर

निप्रो खारकीव(Kharkiv) से 120 मील दूर स्थित है. रूस ने अब तक यहां कोई हमला नहीं किया है. इस शहर पर अब तक रूसी आक्रमण नहीं हुआ है. निप्रो नदी के नाम पर बने इस शहर ने अपने आप को आगंतुकों के स्वागत के लिए तैयार कर लिया है. उन्होंने बंद पड़े स्कूलों, खाली डॉरमिटरी और होटल को शरणार्थी गाह में बदला जा रहा है.

हालांकि निप्रो शरणार्थियों का आख़िरी गंतव्य नहीं है, कई लोग पश्चिमी यूरोप, पोलैंड और अन्य पड़ोसी देश की ओर जा रहे हैं.

Russia Ukraine War : यूक्रेन में बंकर में छिपे हैं हज़ारों लोग, परमाणु हमला झेल सकते हैं ये ख़ास तहखाने

अभी तो सेफ है निप्रो

निप्रो को इस वक़्त सुरक्षित माना जा रहा है. रूसी सैनिक अब तक Zaporizhia के इलाक़े तक बढ़ चुके हैं, यह निप्रो से 50 मील दक्षिण में है. हो सकता है कि निप्रो उनका अगला निशाना हो.   

Url Title
Dnipro city is the safe heaven for people rushing away from Kharkiv
Short Title
रूसी हमले से तबाह हुए खारकीव के लोग भाग कर जा रहे हैं इस शहर, क्या यह सुरक्षित ह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dnipro city of Ukraine
Date updated
Date published