डीएनए हिंदी: मध्य अमेरिकी देश कोस्टा रिका (Costa Rica) में एक विमान इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. कार्गो प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे पर उतरने के थोड़ी देर बाद ही दो हिस्सों में बंट गया है. यह विमान डीएचएल (DHL) के स्वामित्व का है.
बोइंग 757-200 कार्गो एयक्राफ्ट का यह विमान जुआन सेंटामारिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Juan Santamaria airport) पर क्रैश हुआ है. गुरुवार को हुए इस हादसे के बाद एयरपोर्ट को ब्लॉक कर दिया गया है. घटनास्थल से मलबे को हटाया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बोइंग 757-200 कार्गो एयरक्राफ्ट लैंडिंग के तत्काल बाद ही भीषण हादसे का शिकार हो गया. राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई न ही किसी को गंभीर शारीरिक क्षति पहुंची है. सोशल मीडिया पर दुर्घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
चीन में बड़ा हादसा, 133 यात्रियों को ले जा रहा Boeing 737 विमान क्रैश, देखें Video
पायलट और स्टाफ हैं सुरक्षित
जैसे ही हादसा हुआ तत्काल मौके पर एंबुलेंस, रेस्क्यू टीम और फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची. तत्काल पायलट और को-पायलट को दुर्घटनाग्रस्त विमान से बाहर निकाला गया. वीडियो में एक प्लेन तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग करते हुए नजर आ रहा है.
A #DHL cargo plane broke in two when it skidded off the runway at Costa Rica’s Juan #Santamaria international airport.
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) April 8, 2022
The pilot requested an #emergency landing shortly after takeoff due to a failure in the Boeing 757-200 jet’s hydraulic system.#crash #CostaRica #ACCIDENT pic.twitter.com/sQ0EIF5UpJ
रनवे पर दौड़ते ही दो हिस्सों में बंट गया विमान
जैसे ही एयरक्राफ्ट रनवे पर आगे बढ़ता है और मुड़ता है एक हिस्सा नीचे बैठ जाता है और विमान टूट जाता है. विमान की दिशा तत्काल बदल जाती है. विमान लगातार घूमता है और दो टुकड़ों में टूट जाता है. DHL ने कहा है कि एयरक्राफ्ट के अंदर बैठे ड्राइवर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. क्रू मेंबर्स को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है.
क्यों क्रैश हुआ एयरक्राफ्ट?
ग्वाटेमाला जाने वाले विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में कुछ खराबी आ गई थी जिसके बाद पायलट ने कुछ देर बाद इमरजेंसी लैंडिंग का रिक्वेस्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी से की. कोस्ट रिका के नागरिक उड्डयन उप महानिदेशक लुई मिरांडा ने कहा है कि एयरक्राफ्ट भी रनवे पर ही है. डीएचएल और एयरपोर्ट अथॉरिटी विमान के मलबे को हटाने की कोशिश कर रहा है. डीएचएल ने भी मामले की जांच के आदेश दिया है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
और भी पढ़ें-
Boeing 737 Plane Crash: दुर्घटनाग्रस्त विमान का एक ब्लैक बॉक्स मिला, खुलेगा हादसे का राज़
China में बोइंग-737 के साथ हुए हादसे के बाद DGCA ने अतिरिक्त निगरानी के लिए उठाया बड़ा कदम
- Log in to post comments
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान प्लेन के हुए दो टुकड़े, Video देखकर उड़ जाएंगे होश