डीएनए हिंदी: प्राकृतिक आपदाओं (Natural Calamity) के चलते ना सिर्फ जानमाल का नुकसान होता है बल्कि शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में यह पाया कि इसकी वजह से डिमेंशिया (Dementia) का जोखिम बढ़ जाता है. अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में 3,000 से अधिक बुजुर्गों पर एक सर्वे के दौरान यह पाया कि प्राकृतिक आपदा के चलते ना सिर्फ लोगों की जान जाती है बल्कि इससे उनकी याददाश्त पर भी बुरा असर पड़ सकता है. विशेषज्ञों ने जापान में 2011 में आई सुनामी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों का स्वास्थ्य सर्वे किया. सुनामी के चलते 20 हजार लोग मारे गए थे जबकि 1,00,000 लाख बच्चों को बेघर होना पड़ा था. विशेषज्ञों ने पाया कि इसके चलते बुजुर्गों की याददाश्त में गिरावट आई है.
घर खोने वालों पर सबसे ज्यादा नकारात्मक प्रभाव
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के इस अध्ययन में 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के 3,350 बुजुर्ग शामिल किए गए थे. यह पाया गया कि सबसे खराब मानसिक स्थिति अपना घर खोने वालों की है. ऐसे लोगों की याददाश्त पर बहुत बुरा असर पड़ा है. ताज्जुब की बात यह है कि उन लोगों में अपने प्रियजनों को खोने को लेकर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पाया गया.
जेरोन्टोलॉजिक मूल्यांकन के आधार पर अध्ययन
शोधकर्ताओं ने जापानी पद्धति जेरोन्टोलॉजिकल मूल्यांकन के आधार पर अध्ययन किया है. उन्होंने मियागी प्रांत के इवानुमा से लिए गए आंकड़ों पर अध्ययन किया है. यह क्षेत्र सुनामी से सबसे ज्यादा प्रभावित था. शोधकर्ताओं ने इन 3350 लोगों का सुनामी से सात महीने पूर्व के प्राप्त किए आंकड़ों का उपयोग किया. प्राकृतिक आपदा के ढाई साल और पांच साल बाद के उनके व्यवहार आदि को ट्रैक किया.
- Log in to post comments