Pakistan News in Hindi: हरियाणा और पंजाब में जलने वाली पराली को अब तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही स्मॉग (Delhi Pollution) का जिम्मेदार ठहराया जा रहा था, लेकिन अब पाकिस्तान भी यही आरोप लगाने लगा है. पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने एक ऐसा बयान दिया है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. दरअसल पाकिस्तानी पंजाब की राजधानी लाहौर दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर आंकी गई है, जहां स्मॉग के चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक (Lahore AQI) मंगलवार को 708 के करीब पहुंच गया था. इसे जहरीली हवा का सर्वोच्च स्तर माना जा रहा है यानी सांस लेते ही आप मौत की राह पकड़ने के करीब पहुंच जाते हैं. इसे लेकर मरियम नवाज सरकार की बेहद आलोचना हो रही है. पाकिस्तानी पंजाब के पर्यावरण अधिकारियों ने इस स्मॉग का ठीकरा भारतीय पंजाब में जलाई जा रही पराली के कारण आ रहे धुएं पर फोड़ दिया है. ऐसे में मरियम नवाज ने कहा है कि हवाएं नहीं जानती कि सरहद के बीच में लकीरे हैं. मैं स्मॉग के मुद्दे पर भारतीय पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की सोच रही हूं. स्मॉग की समस्या का हल हमें मिलकर ढूंढना होगा, क्योंकि ये राजनीतिक नहीं मानवीय मुद्दा है.
'डिप्लोमेसी से खत्म होगा पंजाब का स्मॉग'
लाहौर में मंगलवार को दिवाली से जुड़े एक प्रोग्राम में पहुंची मरियम नवाज ने कहा,'पंजाब में स्मॉग की समस्या भारत के साथ डिप्लोमेसी से खत्म होगी. सोच रही हूं कि भारतीय पंजाब के मुख्यमंत्री को खत लिखकर कहूं कि ये सियासी नहीं इंसानी मसला है. हमारी तरह ही भारत भी कदम उठाए, क्योंकि हवाओं को नहीं पता कि सरहद के बीच में लकीरे हैं.' मरियम ने कहा,'जब तक दोनों पंजाब मिलकर हमारी और उनकी तरफ के लोगों के लिए कदम नहीं उठाएंगे, तब तक हम स्मॉग से नहीं लड़ पाएंगे.'
آج کل پنجاب میں اور خصوصاً لاہور میں سموگ کا مسئلہ فرپیش ہے یہ ڈپلومیدی ہمیں بھارت کے ساتھ کرنے کی ضرورت ہے کیونکہ یہ ایک انسانی مسئلہ ہے۔
— PMLN (@pmln_org) October 30, 2024
وزیراعلیٰ پنجاب مریم نوازشریف pic.twitter.com/TxX3Z5OmOV
क्यों कहनी पड़ी है मरियम को यह बात
मरियम पंजाब को यह बात इसलिए कहनी पड़ी है, क्योंकि पाकिस्तानी पंजाब के पर्यावरण विभाग के अधिकारियों ने लाहौर में फैली प्रदूषण की चादर का ठीकरा भारतीय पंजाब पर फोड़ा है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पर्यावरण विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि भारत के अमृतसर और चंडीगढ़ से 7 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से प्रदूषित हवा लाहौर पहुंच रही है. ऐसा कुछ दिनों से हवा की दिशा बदलने के कारण हुआ है. पाकिस्तानी पंजाब की सीनियर मंत्री मरियम औरंगजेब के ऑफिस ने भी लाहौर के लिए इमरजेंसी अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि हम स्मॉग हटाने की जितनी कोशिश कर रहे हैं, उतनी अपने यहां भारत नहीं कर रहा है.
लाहौर में सांस लेना मतलब मौत के करीब पहुंचना
पाकिस्तानी पंजाब की राजधानी लाहौर इस समय जहरीली गैस का चैंबर बनी हुई है, जिसके अंदर सांस लेना मतलब मौत के करीब पहुंचना है. पाकिस्तानी अखबार डॉन के डिजिटल संस्करण की रिपोर्ट में मंगलवार को लाहौर का AQI लेवल 708 आंका गया था, जिससे वह फिर से प्रदूषण में दुनिया का नंबर-1 शहर बन गया था. लाहौर की हवा में PM 2.5 कण 431 ug/m3 के खतरनाक लेवल पर आंके गए थे. बता दें कि यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ से आंकी गए सुरक्षित स्तर से 86 गुना ज्यादा है. लाहौर के कई इलाकों में तो AQI लेवल 1,000 तक के आसपास पहुंच चुका है. लाहौर के गुलबर्ग में 953, पाकिस्तानी इंजीनियरिंग सर्विसेज के पास 810 और सैयद मरताब अली रोड पर AQI लेवल 784 दर्ज किया गया था. ऐसी हवा में सांस लेने का मतलब निश्चित मौत के करीब पहुंचना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pakistan की हवा में भी पंजाब की पराली घोल रही जहर? जानें क्या बोल गईं Maryam Nawaz