डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म नहीं हो रहा है. दोनों देशों के बीच संकट और गहराता जा रहा है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने गुरुवार अमेरिका और उसके सहयोगियों पर यूक्रेन में खतरनाक 'खूनी खेल' खेलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी देश यूक्रेन में संघर्ष को बढ़ावा देकर वैश्विक प्रभुत्व हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. रूस ने इस साल 24 फरवरी को यूक्रेन में अपने सैनिकों को हमले के मकसद से भेजा था 

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी कि जो इस संघर्ष को बढ़ावा देगा वह मुसीबत को निमंत्रण देगा. पुतिन ने दावा किया कि मानव जाति को अब चुनाव करना है. या तो समस्याओं का बोझ बढ़ाते रहें जो हर हाल में हम सभी को कुचल देंगी या ऐसे समाधान खोजने की कोशिश करें जो संभव है कि आदर्श नहीं हों, लेकिन फिर भी काम करेंगे और दुनिया को अधिक स्थिर और सुरक्षित बना सकते हैं.उन्होंने कहा कि रूस पश्चिमी देशों का दुश्मन नहीं है, लेकिन पश्चिमी नव-उदारवादी अभिजात वर्ग के फरमान का विरोध करना जारी रखेगा.

ये भी पढ़ें- नन भी देखती हैं 'गंदी फिल्में', पोप फ्रांसिस ने जताया अफसोस, कैथलिकों से की यह अपील

'यूक्रेन पर नहीं करेंगे परमाणु अटैक'
वहीं, पुतिन ने यूक्रेन में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के किसी भी इरादे से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि हमने किसी भी बैठक में न्यूक्लियर अटैक की बात नहीं कही. यूक्रेन पर परमाणु हमले की जरूरत नहीं है. सिर्फ मिलिट्री या राजनीतिक स्ट्राइक की जा सकती है. उन्होंने कहा कि संघर्ष को पश्चिम देशों द्वारा अपने वैश्विक प्रभुत्व को सुरक्षित करने के कथित प्रयासों का यह हिस्सा है. इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि वैश्विक प्रभुत्व के पश्चिम के प्रयास नाकाम होंगे. पुतिन ने अंतरराष्ट्रीय विदेश नीति विशेषज्ञों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि रूस के लिए यूक्रेन पर परमाणु हथियारों से हमला करना व्यर्थ है. उन्होंने कहा, ‘हमें इसकी कोई जरूरत नहीं दिख रही है. इसका कोई मतलब नहीं है, न तो राजनीतिक और न ही सैन्य. 

ये भी पढ़ें- व्लादिमीर पुतिन बोले- दुनिया में बढ़ रही भारत की साख, PM मोदी एक सच्चे देशभक्त

खतरनाक खूनी 'डर्टी गेम'
पुतिन ने अमेरिका और उसके सहयोगियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगियों देश खतरनाक खूनी और गंदे खेल में अन्य देशों पर अपनी शर्तों को थोपने की कोशिश कर रहा हैं.. पुतिन ने दलील दी कि दुनिया एक अहम मोड़ पर है, जहां पश्चिम अब मानव जाति के लिए अपनी इच्छा थोपने में सक्षम नहीं है, लेकिन फिर भी ऐसा करने की कोशिश करता है और ज्यादातर देश अब इसे बर्दाश्त नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने दावा किया कि पश्चिमी नीतियां से और अधिक अराजकता पैदा होगी.

(PTI  इनपुट  के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Dangerous bloody Dirty Game in Ukraine Russian President Vladimir Putin accuses America of serious
Short Title
यूक्रेन में खतरनाक खूनी 'डर्टी गेम', पुतिन ने अमेरिका पर लगाया गंभीर आरोप
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन
Caption

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन

Date updated
Date published
Home Title

यूक्रेन में खतरनाक खूनी 'डर्टी गेम', व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका पर लगाया गंभीर आरोप