डीएनए हिंदी: चक्रवाती तूफान सितरंग (Sitrang Cyclone) ने बांग्लादेश में दस्तक दे दी है. सोमवार को चक्रवात 'सितरंग' बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिमी तट के करीब पहुंच गया है और आधी रात के करीब देश के अंदर दस्तक देने की संभावना है. खतरे के देखते हुए 2.19 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. यह जानकारी आपदा प्रबंधन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.

आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद मोनिरुज्जमां ने कहा कि बांग्लादेशी अधिकारियों ने 6,925 आश्रय केंद्रों को तैयार रखा है, जहां चक्रवात के खतरों से प्रभावित व्यक्ति शरण ले सकेंगे. मोनिरुज्जमां ने बताया कि सोमवार शाम पांच बजे तक कम से कम 219,990 लोगों को 15 तटीय जिलों के चक्रवात केंद्रों में ले जाया गया है. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब दक्षिण-पश्चिमी तटीय जिलों में पहले से ही चक्रवात का प्रभाव दिखाई देने लगा है, जबकि ढाका सहित देश के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है.

ये भी पढ़ें- दिवाली के दिन सितरंग साइक्लोन ने दी टेंशन, बंगाल समेत कई राज्यों को सकता है नुकसान

आज रात में समुद्र तट से टकराएगा चक्रवात
इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात आगे बढ़ गया है और यह पायरा बंदरगाह से 170 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में मोंगला बंदरगाह से 220 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में चटगांव से 275 किलोमीटर कॉक्स बाजार बंदरगाह से 240 किलोमीटर दूर है. मौसम विज्ञानी मोनवर हुसैन ने कहा कि चक्रवात अपनी पिछली गति की तुलना में समुद्र तट की ओर तेजी से बढ़ रहा है और हवा की गति 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा है. चक्रवात आज देर रात तक बरिशल क्षेत्र में समुद्र तट से टकरा सकता है.

ये भी पढ़ें- कई राज्यों में तबाही ला सकता है ये तूफान, IMD ने किया अलर्ट, जानें क्या है चक्रवात सितरंग  

इन इलाकों में सबसे ज्यादा खतरा
मौसम विभाग ने सोमवार शाम को जारी अपने ताजा निर्देश में पायरा, मोंगला और चटगांव के बंदरगाहों को खतरे का संकेत देने के लिए कहा और कॉक्स बाजार बंदरगाह को 10 के पैमाने पर खतरे के संकेत संख्या 6 को बनाए रखने की सलाह दी. विभाग ने चेतावनी दी कि दक्षिण-पश्चिमी पतुआखाली, भोला, बरगुना और झलकाथी को तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान होने की आशंका है, जबकि रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने सरकारी एजेंसियों के साथ हजारों स्वयंसेवकों को जुटाया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Cyclone Sitrang reaches near coast in Bangladesh evacuates 2 lakh people to safer places
Short Title
बांग्लादेश में तट के करीब पहुंचा चक्रवात 'सितरंग', 2.19 लाख लोगों को सुरक्षित
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sitrang Cyclone Alert
Date updated
Date published
Home Title

बांग्लादेश में 'सितरंग' बरपा सकता है कहर,  2.19 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया