डीएनए हिंदीः कोरोना के दौर में जहां कई लोगों को नौकरी से हाथ थोना पड़ा वहीं कुछ लोगों ने इसमें जालसाजी का अवसर तलाश लिया. पश्चिमी यूरोप के देश बेल्जियम में एक व्यक्ति ने वैक्सीनेशन फर्जीवाड़े को अंजाम दे दिया. व्यक्ति ने दूसरों को फर्जी सर्टिफिकेट दिलाने के लिए वैक्सीन की 8 बार डोज लगवा ली. जब युवक 9वीं बार डोज लगवाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि अभी तक उसके शरीर पर वैक्सीनेशन का कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आया है. 

यह मामला बेल्जियम के वलून प्रांत के 2 लाख आबादी वाले शॉर्लरॉय शहर का है. यहां पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो दूसरे लोगों को वैक्सीन का सर्टिफिकेट देने के लिए उनके नाम पर खुद वैक्सीन लगवा लेता था. वह ऐसे लोगों को शिकार बनाता था जो खुद वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते थे. ऐसे लोगों से मोटी रकम लेकर आरोपी उनकी जगह खुद वैक्सीन लगवाने चला जाता था.

हालांकि किसी तरह यह बात पुलिस तक पहुंच गई. जब वह 9वीं बार वैक्सीन लगवाने पहुंचा तो हेल्थ वर्कर ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच युवक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस ने अभी उन लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया है जिन्होंने वैक्सीन सर्टिफिकेट के लिए इस युवक को पैसे दिए थे. 

बेल्जियम में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बेल्जियम के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू ने क्रिसमस के बाद 26 फरवरी से इंडोर मार्केट, सिनेमाघर, थिएटर्स और कॉन्सर्ट हॉल बंद करने का फैसला लिया है. बेल्जियम में कोरोना के 20 लाख 17 हजार मरीज सामने आ चुके हैं.

Url Title
covid vaccination fraud case man arrested after receiving covid vaccine 8 times in belgium
Short Title
दूसरों को फर्जी सर्टिफिकेट दिलाने के लिए खुद ही लगवाई Vaccine की 8 डोज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
delhi govt pregnant women vaccination campaign to cover those left
Caption

बेल्जियम में व्यक्ति ने 8 बार वैक्सीन की डोज लगवा ली.

Date updated
Date published