डीएनए हिंदी: पोलैंड के रहने वाले एक कपल ने ब्रिटेन में रहकर नायाब काम किया है. इस कपल ने पोलैंड में 180 कमरों का होटल किराए पर लिया है जहां रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के रिफ्यूजी रहेंगे. इतना ही नहीं, कपल ने बस से भी युद्धग्रस्‍त शरण‍ार्थियों को होटल पहुंचाया. रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच अब तक 149 लोग यूक्रेनी बॉर्डर पार कर इस होटल में शरण ले चुके हैं. 

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्‍स का नाम जैकब गोलाटा और उनकी पत्‍नी का नाम गोसिया गोलाटा है. साल 2004 में ये ब्रिटेन आए और फिर यहीं बस गए. जैकब गोलाटा HS2 रेल प्रोजेक्‍ट में लॉजिस्टिक मैनेजर के तौर पर काम करते हैं तो वहीं उनकी पत्नी एक पुलिस ऑफिसर हैं. 

ये भी पढ़ें- Cruelty: वॉशिंग मशीन में घुमाया फिर गला दबाया, मां ने 2 माह की बच्ची की हत्या कर ओवन में रखा शव

42 साल के जैकब गोलाटा कहते हैं कि वे लोगों की मदद करना चाहते हैं. जैकब ने कहा, पहले मैं भी समझ नहीं पा रहा था कि मैं ये सब कैसे कर पाऊंगा. फिर मैंने एक मिनी बस चलाई और 8 घंटे में बॉर्डर तक पहुंचा. वहां से रिफ्यूजी को उठाया और उन्हें उनके दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों के पास तक पहुंचाया लेकिन मैं लोगों के लिए काफी कुछ करना चाहता था. इसी क्रम में हमने एक होटल किराए पर लिया ताकि शरणार्थी अपने मां और बच्‍चे के साथ वहां रह सकें. 

 

 

वहीं कपल के इस काम की हर कोई सराहना कर रहा है. लोगों का कहना है कि मुश्किल की घड़ी में जरूरतमंदों के काम आकर कपल ने मिसाल कायम की है. 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
couple rented 180 room of hotel for ukraine refugees
Short Title
Russia-Ukraine War: पोलैंड के इस कपल ने क्यों 180 कमरों का होटल किराए पर लिया?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit- @MailOnline
Date updated
Date published
Home Title

Russia-Ukraine War: पोलैंड के इस कपल ने क्यों 180 कमरों का होटल किराए पर लिया?