डीएनए हिंदी: चीन (China) में कोरोना महामारी से हालात बेहद खराब हैं. एक के बाद एक शहर कोरोना संक्रमण की चपेट में आते जा रहे हैं. वुहान के बाद अब चीन का एक और शहर संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित है. दरअसल, चीन के हेनान प्रांत (Henan) में 90 प्रतिशत आबादी कोरोना से संक्रमित हो गई है. हेनान के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. इससे पहले वुहान शहर में कोरोना ने तबाही मचाई थी. दुनियाभर में कोरोना पहला केस वुहान में ही मिला था.
सेंट्रल हेनान प्रांत के डारेक्टर ऑफ हेल्थ कमीशन कान कुआनचेंग ने कहा कि 6 जनवरी 2023 तक राज्य की 89 प्रतिशत आबादी कोरोना की चपेट में आ चुकी है. कुआनचेंग ने बताया कि दिसंबर के महीने में हालात ऐसे थे कि शहर के अस्पतालों में मरीजों की संख्या चरम पर थी. लेकिन अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. हेनान की प्रांत की कुल जनसंख्या 99 मिलियन है. ऐसे में आकंड़ों की बात करें तो 99 मिलियन में से 88 मिलियन लोग अभी तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Covovax को बूस्टर के रूप में कब तक मिल जाएगी मंजूरी? सामने आया ये बड़ा अपडेट
चीन में लगातार विरोध होने के बाद उसने पिछले महीने ही जीरो कोविड पॉलिसी को खत्म किया था. इसके बाद से चीन में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया था कि चीन का स्वास्थ्य विभाग संक्रमण को रोकने में बुरी तरह प्रभावित हो चुका है.
उत्तर कोरिया में कोविड का अलर्ट
वहीं, उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया और चीन जैसे पड़ोसी देशों में वायरस के तेजी से प्रसार का हवाला देते हुए कोविड-19 महामारी के खिलाफ उपायों को मजबूत करने का आह्वान किया है. योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक राज्य द्वारा संचालित कोरियन सेंट्रल टेलीविजन ने रविवार को कहा कि दक्षिण कोरिया, चीन और जापान में सर्दियों के मौसम में ओमिक्रॉन सबवैरिएंट्स के तेजी से फैलने के कारण वायरस के मामलों में वृद्धि हुई है. इसने उत्तर कोरियाई लोगों से कोविड -19 महामारी के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें- अमेरिका के बाद इस देश में मिला सबसे ज्यादा तबाही मचाने वाला वेरिएंट, जानें कितना है खतरनाक
उत्तर कोरिया ने हाल ही में दक्षिण और चीन में वायरस के मामलों में वृद्धि के खिलाफ अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है. पिछले साल अगस्त में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने कोविड -19 संकट के खिलाफ जीत की घोषणा की थी. पिछले साल सितंबर में किम ने कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान चलाने का आह्वान किया था और नवंबर में लोगों को मास्क पहनना शुरू करने की सलाह दी थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
कोरोना से नहीं बचेगा चीन, वुहान के बाद अब ये शहर हो रहा तबाह, 90 फीसदी आबादी संक्रमित