डीएनए हिंदी: अमेरिका (USA) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने मान लिया है कि अमेरिका कोविड-19 (Covid-19) महामारी की वजह से थक गया है और लोगों का मनोबल अब टूट रहा है. उन्होंने कहा है कि महामारी की वजह से अमेरिका के लोग थक चुके हैं और उनका मनोबल भी काफी कम हुआ है.
दरअसल जो बाइडन को अमेरिका की सत्ता संभाले हुए 1 साल हो गए हैं. इसी मौके पर उन्होंने मुद्रास्फीति और वैश्चिक महामारी से निपटने का वादा किया. उन्होंने रिपब्लिकन पर नए विचार पेश करने की बजाय उनके प्रस्तावों के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने का आरोप लगाया.
जो बाइडन ने दावा किया कि ऐसे देश में जहां कोरोना वायरस से लड़ाई अब भी जारी है, वहां उन्होंने इतना बेहतर प्रदर्शन किया है, जितना किसी ने सोचा भी नहीं था. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका बेहतर स्थिति में है.
क्या Covid Health Emergency इस साल होगी खत्म, क्या है WHO का दावा?
Biden को उम्मीद और बेहतर होंगे हालात
जो बाइडेन ने कहा, 'वैश्विक महामारी के कारण लगभग दो वर्ष के शारीरिक, भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक प्रभाव के बाद हम में से कई लोगों ने बहुत कुछ सहन किया है. कुछ लोग मौजूदा स्थिति को नया सामान्य जीवन बता सकते हैं. मैं कहूंगा कि काम अभी पूरा नहीं हुआ है. स्थिति और बेहतर होगी.'
यह भी पढ़ें-
DNA एक्सप्लेनर: क्यों पश्चिमी देश Ukraine के भविष्य पर चिंतित हैं, क्या चाहता है Russia?
चलाना है Facebook, Twitter या Tik-Tok तो मत लीजिएगा इन देशों का वीज़ा
- Log in to post comments
Covid-19 की वजह से थक गया है USA, जानें क्यों बोले Joe Biden?