डीएनए हिंदी: बहुत जल्द आपको कलरफुल टैटू का ऑप्शन मिलना बंद हो जाएगा. यूरोपियन यूनियन ने 4 जनवरी से कलरफुल इंक पर पूरी तरह बैन लगा दिया है. यूरोपीय यूनियन की Registration, Evaluation, Authorisation, and Restriction of Chemicals (REACH) संस्था ने दो साल पहले यानी कि 2020 में ही बैन लगा दिया था. इसके बाद इंक बेचने वाले वेंडर्स के पास 4 जनवरी 2022 तक का समय था कि वे रंगीन इंक की जगह इस्तेमाल होने वाली कोई दूसरी चीज ढूंढ लें. REACH के निर्देश थे कि वेंडर्स अप्रूव हो चुके केमिकल का इस्तेमाल करें.
इसका असर ये है कि 4 जनवरी 2022 से टैटू आर्टिस्ट ने कलर वाली इंक का इस्तेमाल करना बंद कर देंगे. REACH ने करीब 4 हजार केमिकल पर बैन लगाया था. इनमें से कुछ ऐसे केमिकल हैं जिनका इस्तेमाल कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स में पहले ही बैन कर दिया गया था.
REACH का कहना है कि उनका मकसद टैटू बैन करना नहीं बल्कि इन्हें लोगों के लिए सुरक्षित बनाना है. लंबे समय में लोग रंगों का कोई सुरक्षित विकल्प नहीं ढूंढ पाए हैं. इस वजह से अब कलरफुल टैटू पसंद करने वाले लोगों को अपनी पसंद के डिजाइन नहीं मिल पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: Dancing Dadi ने गाया 'मोह मोह के धागे', आवाज सुन हैरान रह गए फैन
- Log in to post comments