डीएनए हिंदी: चीन में गुरुवार सुबह बड़ा विमान हादसा हो गया. चीन के दक्षिण पश्चिम चोंगकिंग शहर में तिब्बत एयरलाइंस का एख विमान टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसल गया और इसके अगले हिस्से में भीषण आग लग गई. चीन से आई एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे के दौरान 113 यात्रियों और 9 क्रू मेंबरों को प्लेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इसमें कुछ यात्रियों के घायल होने की भी खबर है. इन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है.
इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. इसमें साफ तौर पर विमान के अगले हिस्से को आग में जलते देखा जा सकता है. इस फुटेज में विमान के आग पकड़ने के बाद यात्रियों को जान बचाने के लिए भागते हुए भी देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Covid-19: यहां दो साल बाद मिला पहला केस, पूरे देश में लगाया गया लॉकडाउन
A plane veered off the runway during take-off and caught fire at an airport in SW China's Chongqing on Thursday morning. 113 passengers and 9 crew members have been evacuated safely and some people slightly injured have been sent to hospital, said the Tibet Airlines. pic.twitter.com/FUZX3MSnfA
— People's Daily, China (@PDChina) May 12, 2022
बताया गया कि विमान लगी आग अब बुझा ली गई है और रनवे फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है. फिलहाल सामने आई जानकारी के मुताबिक टेकऑफ से पहले फ्लाइट के क्रू को विमान में कुछ तकनीकी खराबी की आशंका हुई थी. इसके बाद तुरंत विमान को टेकऑफ से रोका गया. इसी बीच यह हादसा हुआ.
यह भी पढ़ें- Mukul Goyal को हटाया गया, अब कौन होगा उत्तर प्रदेश का नया डीजीपी?
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Video: चीन में टेकऑफ के वक्त प्लेन में लगी भयंकर आग, कई यात्री घायल