डीएनए हिंदीः हाइपरसोनिक मिसाइल के बाद चीन ने एक जासूसी सेटेलाइट तैयार ली है. इस सेटेलाइट को दुनिया की सबसे तेज सेटेलाइट बताया जा रहा है. इसकी स्पीड इतनी तेज है कि अमेरिकी के किसी भी शहर की तस्वीरें कुछ ही सेकेंड में ले सकती है. इतना ही नहीं इन तस्वीरों की क्वालिटी इतनी अच्छी है कि कोई भी जानकारी इससे छिप नहीं सकती है. चीन की बीजिंग-3 सैटेलाइट अंतरिक्ष से किसी भी अमेरिकी शहरों की हाई-रिजॉल्यूशन तस्वीरें ले सकता है. इसके बाद अमेरिकी की आर्मी की परेशानी बढ़ सकती हैं.
27 दिसंबर को, चीन के वैज्ञानिकों ने कहा कि Beijing-3 नाम की जून में लॉन्च की गई एक टन बजनी कॉमर्शियल सेटेलाइट ने सैन फ्रांसिस्को खाड़ी (3,800 वर्ग किलोमीटर) के मुख्य क्षेत्र का गहन मूल्यांकन पूरा किया. वैज्ञानिकों का दावा है कि इस सेटेलाइट ने केवल 42 सेकंड में एक अमेरिकी शहर के चारों ओर एक बड़े एरिया की तस्वीरों को कैप्चर किया, जो कि कई कॉमर्शियल सेटेलाइट की तुलना में बहुत तेज है. ये तस्वीरें सड़क पर किसी भी सैन्य वाहन की पहचान करने और यह जानने के लिए पर्याप्त थीं कि यह वाहन किस तरह का हथियार ले जा रहा था.
दुनिया में सबसे तेज सेटेलाइट
दावा किया जा रहा है कि चीन का यह सेटेलाइट दुनिया का सबसे तेज स्पीड वाला सेटेलाइट है. दावा किया जा रहा है कि 500 किलोमीटर की ऊंचाई से लिया गया था और इसका रिजॉल्यूशन 50 सेंटीमीटर प्रति पिक्सेल था. शोधकर्ताओं के अनुसार, सेटेलाइट के परफॉर्मेंस टेस्ट में पाया गया कि यह 10 डिग्री प्रति सेकंड तक की गति से घूमते हुए तस्वीरों को कैप्चर कर सकता है. दावा है कि यह प्रति दिन लगभग 100 रीविजिट के साथ दुनिया भर में 500 'महत्वपूर्ण' स्थानों की निगरानी करता है. बीजिंग-3 का रिस्पॉन्स टाइम वर्ल्ड व्यू-4 की तुलना में 2-3 गुना तेज है.
- Log in to post comments