डीएनए हिंदी: चीन की सबसे बूढ़ी नागरिक Alimihan Seyiti का 135 साल की उम्र में निधन हो गया. Xinjiang Uygur Autonomous Region के स्थानीय प्रशासन ने शनिवार 18 तारीख को सूचना दी कि 16 दिसंबर, 2021 को उनका निधन हो गया.

Komuxerik के रहने वालीं सेयती 25 जून, 1886 में पैदा हुई थीं. साल 2013 में वह चीन के सबसे उम्रदराज व्यक्तियों की लिस्ट में टॉप पर रही थीं. अपनी जिंदगी के आखिरी दिन तक सेयती ने सादा जीवन जिया, हां वह अपने रुटीन की पक्की थीं. वह हमेशा समय पर खाना खाती थीं और उन्हें धूप में बैठना बहुत पसंद था. उन्हें गाने का शौक था, वो हमेशा खुश रहतीं और खूब हंसती थीं. कभी-कभी वह अपने बच्चों के बच्चों के बच्चों का खयाल भी रखती थीं.

बता दें कि Komuxerik को एक ऐसी जगह के तौर पर जाना जाता है जहां के लोग ज्यादा जीते हैं.  यहां लोगों की औसत उम्र 90 साल या इससे ऊपर है. इसका बड़ा श्रेय वहां के स्वास्थ्य विभाग को जाता है जो समय के साथ बहुत बेहतर हुआ है. स्थानीय प्रशासन ने यहां बहुत काम किए हैं जैसे कि कॉन्ट्रैक्ट पर डॉक्टर रखना, मुफ्त सालाना चेकअप और 60 साल से ऊपर के लोगों को लिए ऐसी दवाएं उपलब्ध कराना जो उनमें होने वाली कमियों को पूरा करती हैं. 

Url Title
China oldest person Alimihan Seyiti dies at 135 born in 1886 died on 16 December Thursday
Short Title
चीन के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का 135 की उम्र में निधन, 1886 में हुआ था जन्म
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Alimihan Seyiti dies at 135
Caption

Alimihan Seyiti का 135 की उम्र में निधन

Date updated
Date published