डीएनए हिंदी: पाकिस्तान चीन पर हथियारों के लिए पूरी तरह निर्भर है और अब यही निर्भरता पकिस्तान के लिए मुसीबत बन गई है. हाल ही में चीन से खरीदे गए युद्धक टैंक और आर्टिलरी गन्स बेकार साबित हुई हैं लेकीन ये सभी हथियार टेस्टिंग में विफल साबित हुआ हैं जिसके चलते पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है. इन हथियारों की स्थिति इतनी बुरी है कि उनसे फायर तक नहीं किया जा सका.
चीन में बंद हुई सप्लाई
दरअसल, खबरों के मुताबिक पाकिस्तान में इन चीनी हथियारों की विफलता को लेकर चीन की नॉर्थ इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन (North Industries Corporation) ने बंदूकों की सप्लाई फिलहाल रोक दी है. इसके अलावा युद्धक टैंकों के उत्पादन को भी बंद कर दिया गया है और अब फिलहाल जांच की जा रही है कि ये फेल क्यों हो गए.
पाकिस्तान की चिंता यह है कि जो टैंक और बंदूकें ट्रायल में ही फेल हो गईं और आगे जाकर सेना काम कैसे करेगी. गौरतलब है कि अपने हथियारों के जखीरे को बढ़ाने के लिए पाकिस्तान ने चीन से हाल ही में 8 आर्टिलरी गन्स मंगवाई थीं लेकिन पाकिस्तान के सोनमियानी में जब इनका ट्रायल किया गया तो ये फायर ही नहीं कर पाईं. इन हथियारों के ट्रायल में हथियारों के फेल होने की शिकायत पाकिस्तान ने चीनी कंपनियों से की तो अब जांच बिठा दी गई है.
पाकिस्तान देने वाला बड़ा ऑर्डर
गौरतलब है कि पाकिस्तान ज्यादातर हथियारों की खरीद अमेरिका से ही करता था लेकिन बीते कुछ सालों में उसने चीन पर निर्भरता बढ़ाई है. पाकिस्तान ने चीन को 203 mm की आर्टिलरी गन्स की सप्लाई का ऑर्डर दिया था.
यह भी पढ़ें- Rsusia Ukraine War : यूक्रेन के राष्ट्रपति की दुनिया से गुहार, फिनलैंड से मिला $50 मिलियन की मदद का वादा
जानकारी के मुताबिक शुरुआती खेप में 8 बंदूकें सप्लाई की गई थीं, लेकिन वे जाम हो गईं और फायर ही नहीं कर सकीं. खास बात यह है कि पाकिस्तानी सेना की प्लानिंग थी कि यदि इनकी परफॉर्मेंस बेहतर होती है तो फिर चीन को बड़ा ऑर्डर दिया जाएगा, लेकिन इस झटके ने उसे मायूस कर दिया है.
यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War Live: कीव में घुसी रूसी सेना, रोकने के लिए यूक्रेनी सैनिकों ने उड़ाया पुल
(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments