डीएनए हिंदी: चीन इन दिनों डेमोग्राफी संकट से जूझ रहा है. पिछले 6 दशकों से चीन में जनसंख्या वृद्धि दर लगातार घट रही है. बीते एक-दो साल में इसमें तेजी से गिरावट आई है.  चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, साल 2021 में 10.62 मिलियन बच्चों ने जन्म लिया, वहीं चीन में लगभग 10.14 मिलियन लोगों की मौत हुई. यानि कि हर हजार लोगों में जनसंख्या वृद्धि दर 0.34% रही. साल 1960 के बाद जनसंख्या वृद्धि दर का ये आंकड़ा सबसे कम है.

तीन सबसे बड़ी परेशानियां
जनसंख्या में गिरावट के साथ इस समय चीन के सामने तीन बड़ी चुनौतियां हैं. पहला तो जन्म दर का गिरना है,  दूसरा नेगेटिव जनसंख्या दर के संकेत और तीसरा बूढ़ी होती आबादी. रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2020 में जो वृद्ध आबादी का आंकड़ा 18.7% था वो साल 2021 में बढ़कर 18.9% तक पहुंच गया है.

1980 में जनसंख्या वृद्धि थी समस्या
एक समय ऐसा भी था जब आज जनसंख्या में गिरावट की समस्या से जूझ रहा चीन बढ़ती जनसंख्या से परेशान था. उस वक्त बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए साल 1980 में चीन ने One Child Policy लागू की थी, लेकिन जनसंख्या वृद्धि दर में लगातार गिरावट के बाद 2016 में Two Child Policy को अमल में लाया गया और इसके बाद मई 2021 में Three Child Policy अपनाई गई.  अब चीन की सरकार अपने जनसंख्या वृद्धि दर के संकट से निपटने के लिए फिर से कई कदम उठा रही है. चाइल्डकेयर और मेटरनिटी लीव को लेकर भी चीन में लगातार काम चल रहा है.

क्यों दुनिया रखती है China की Army पर नजर, जानें क्या है ड्रैगन की ताकत

भारत ले सकता है लाभ
जनसंख्या वृद्धि दर में गिरावट का असर अब चीन की अर्थव्यवस्था पर भी नजर आ रहा है. साल 2021 के तीसरे क्वार्टर में जो जीडीपी ग्रोथ रेट 4.9% था, वही चौथे क्वार्टर में गिरकर 4% पहुंच गया है. जहां एक तरफ चीन में डेमोग्राफिक क्राइसिस शुरू हो गया है, वहीं दूसरी तरफ भारत में डेमोग्राफी डिविडेंड का एडवांटेज है यानी कि भारत की आबादी यंग है. 2018-19 के इकोनॉमी सर्वे के अनुसार, भारत में डेमोग्राफिक डिविडेंड साल 2041 में अपने पीक पर होगा. रिपोर्ट के अनुसार, भारत की लगभग 59% आबादी 20 से 59 साल के बीच होगी. एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में भी डेमोग्राफिक डिविडेंड का एडवांटेज साल 2055 तक रहेगा. जहां चीन में डेमोग्राफिक संकट का भारत अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकता है वहीं यह एक संकेत भी है कि भारत में अभी से डेमोग्राफी को लेकर काम करने की जरूरत है.

रिपोर्ट-हरीश झा

Myanmar Army ने पार की क्रूरता की हदें, 30 लोगों को गोलियों से भून, शव जलाने का आरोप

Url Title
china-is-facing-demographic-crisis-birth-rate-hits-62-year-low
Short Title
चीन में जनसंख्या दर में कमी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
china
Caption

china

Date updated
Date published
Home Title

चीन पर गहराया जनसंख्या का संकट, 62 सालों में सबसे कम रही जन्म दर