डीएनए हिंदीः चीन (China) में महामारी के शुरुआती दौर के बाद से अब तक बेरोजगारी अपने सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. चीन में उपभोक्ता खर्च में गिरावट देखी गयी है. पिछले महीने बेरोजगारी बढ़ी है क्योंकि कोविड लॉकडाउन ने लाखों लोगों को उनके घरों तक सीमित कर दिया है.  हालांकि चीन आधिकारिक आंकड़े ये दवा करते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था इस साल के पहले तीन महीनों में अपेक्षा से अधिक तेज गति से बढ़ी है.

तेज़ी से बढ़ रहे COVID संक्रमण ने शंघाई के वित्तीय, मैन्यूफैक्चरिंग और शिपिंग हब सहित कई प्रमुख शहरों को तालाबंदी की गिरफ्त में ले लिया है. चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (National Bureau of Statistics of China) ने कहा कि एक साल पहले की तुलना में मार्च में खुदरा बिक्री में 3.5 प्रतिशत की गिरावट आई है. वहीं मई 2020  से लेकर अब तक चीन में बेरोज़गारी दर 5.8 फीसदी तक पहुंच गयी है. ये दावा बीबीसी द्वारा जारी एक रिपोर्ट में किया गया है.  

यह भी पढ़ेंः इजरायल के राष्ट्रपति हो सकते थे Albert Einstein लेकिन विज्ञान, वायलिन और प्रेम...

वहीं रूस -यूक्रेन के बीच होने वाली जंग का असर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन पर भी पड़ने लग गया है. चीन की अर्थव्यवस्था वर्ष के पहले तीन महीनों में अपेक्षा से बेहतर दर से बढ़ी है. इसी क्रम में पिछले एक साल की तुलना में चीन की GDP में  4.8 फीसदी की वृद्धि हुई है. वही चीन के प्रमुख ओसीबीसी बैंक में ग्रेटर चाइना रिसर्च के प्रमुख Tommy Xie ने कहा कि मार्च की दूसरी छमाही में शुरू हुए लॉकडाउन का अब तक चीन की इकॉनमी पर  "समिति" प्रभाव पड़ा है लेकिन उन्हें उम्मीद है ये स्थिति आने वाले दिनों में बेहतर हो जाएगी.   

पिछले हफ्ते चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (China's Ministry of Industry and Information Technology) ने कहा कि उन्होंने शंघाई में 600 से अधिक कंपनियों को परिचालन फिर से शुरू करने में मदद की है. जिसमें विशेष रूप से  कंप्यूटर चिप, कार बनाने और चिकित्सा उद्योग में फर्म शामिल हैं.  

अगर बात करें चीनी प्रमुख मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स की तो  iPhone के एक प्रमुख निर्माता Pegatron, Huawei अन्य ऑटो निर्माताओं ने लॉकडाउन के कारण शंघाई में परिचालन रोक दिया है. जिसे जल्द से जल्द शुरू करने की बात चल रही है. चीन के प्रमुख शहर शंघाई सहित कई शहरों में LOCKDOWN के कारण नौकरियों पर भारी असर पड़ा रहा है और आने वाले समय में स्थिति में सुधार की संभावना कम है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
China also came in the grip of unemployment, the effect of lockdown has started in China
Short Title
ड्रैगन भी आया बेरोजगारी की चपेट में, पड़ने लगा है LOCKDOWN का चीन में असर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
China also came in the grip of unemployment, the effect of lockdown has started in China
Date updated
Date published
Home Title

ड्रैगन भी आया बेरोजगारी की चपेट में, पड़ने लगा है LOCKDOWN का चीन में असर