Indian Canada Row: कनाडा और भारत के बिगड़ते रिश्तों के बीच अब वहां स्थानीय स्तर पर भी खालिस्तान आतंकियों के समर्थक हावी होते जा रहे हैं. जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली कनाडाई सरकार का खालिस्तान समर्थकों के लिए नर्म रुख देखकर स्थानीय पुलिस भी उन्हें ही सपोर्ट करने लगी है. इसका नजारा कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू महासभा मंदिर पर खालिस्तान आतंकियों के समर्थकों के हमले के मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने को लेकर दिख रहा था, लेकिन अब एक और तरीके से पुलिस ने स्थानीय हिंदुओं के साथ भेदभाव दिखाया है. कनाडा पुलिस ने हिंदू संगठनों से कार्यक्रमों में सुरक्षा देने के बदले पैसा देने की मांग की है. इससे हिंदुओं में रोष फैल गया है. बहुत सारे हिंदुओं ने कनाडा छोड़ने की धमकी भी दे दी है. हालांकि अब तक इस मामले में कनाडाई सरकार ने कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है, लेकिन यह मुद्दा बड़ा होता दिखाई दे रहा है.
पील पुलिस ने की है 70 हजार डॉलर की मांग
न्यूज 18 की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कनाडा की पील पुलिस ने हिंदू संगठनों से 70 हजार डॉलर की मांग की है. यह रकम उन्हें सुरक्षा देने की फीस के तौर पर मांगी गई है. खालिस्तान समर्थकों की धमकियों के बीच कनाडा पुलिस की इस नाजायज मांग पर हिंदू संगठन भड़क गए हैं. कई हिंदू संगठनों ने पील पुलिस पर विवाद को सुलझाने के बजाय उल्टा दबाव बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.
'क्या हम टैक्स नहीं दे रहे'
हिंदू संगठनों से जुड़े सूत्रों ने न्यूज 18 चैनल से बातचीत में कहा,'क्या हम टैक्स नहीं दे रहे हैं? फिर कनाडाई सरकार हमारे अधिकारों का हनन कैसे कर रही है? हमारे साथ ये भेदभाव क्यों हो रहा है? उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदुओं के कार्यक्रम रद्द करने के लिए सरकार पर खालिस्तानी समूह दबाव बना रहे हैं और जस्टिन ट्रूडो की सरकार इस दबाव में आ रही है. दुनिया में पहला मौका है, जब स्थानीय पुलिस अल्पसंख्यकों की रक्षा करने के बदले फीस मांग रही है.'
पाकिस्तान भी कर रहा खालिस्तानियों की मदद
कनाडा में हिंदू समुदाय से सुरक्षा के बदले पुलिस द्वारा पैसा मांगने का आरोप उन रिपोर्ट्स के बीच आई है, जिनमें कनाडा में हिंदुओं के खिलाफ खालिस्तानियों को पाकिस्तान से मदद मिलने का आरोप लगाया गया है. भारतीय खुफिया एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के हवाले से आई इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कनाडा में बिगड़े हालातों के कारण बहुत सारे प्रोफेशनल्स यह देश छोड़ने में जुट गए हैं. उन्होंने अपनी संपत्तियों को बेचना शुरू कर दिया है. खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा में हिंदू समुदाय के खिलाफ आक्रामक रुख पाकिस्तानी नेताओं के साथ बैठक के बाद शुरू किया है. यह आक्रामक विरोध खासतौर पर उन इलाकों में ज्यादा किया जा रहा है, जहां भारतीयों की संख्या ज्यादा है. खालिस्तान समर्थकों क साथ यह बैठक नवंबर के पहले हफ्ते में हुई थी, जिसमें शामिल पाकिस्तानी नेताओं के उनके देश में एक्टिव आतंकियों से करीबी संबंध माने जाते हैं.
भारतीयों के नंबर और डिटेल लीक कर रही है कनाडा पुलिस
इस रिपोर्ट में खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से यह भी दावा किया गया है कि कनाडा पुलिस उन भारतीयों के पते, नंबर और अन्य डिटेल खालिस्तान समर्थकों से साझा कर रही है, जो खालिस्तान का विरोध कर रहे हैं. ऐसे भारतीयों को धमकी देने के साथ ही मारपीट भी की जा रही है. कई मामलों में स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने उल्टे पीड़ित के खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया है. भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इस साल के अंत तक हालात के और ज्यादा बिगड़ने की चिंता भी जताई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
खालिस्तानियों से सुरक्षा के बदले मांगा पैसा, Canada Police की हिंदुओं से ये कैसी दुश्मनी?