डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन के बीच 75वें दिन भी जंग जारी है. इस बीच कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अचानक यूक्रेन का दौरा किया है. ट्रूडो ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की है. रविवार को मदर्स डे के मौके पर जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन ने यूक्रेन का दौरा किया था. उन्होंने जेलेंस्की की पत्नी से एक स्कूल में मुलाकात की थी. ट्रूडो ने इस दौरे के बाद बयान जारी कर कहा कि कनाडा पूरे दिल से यूक्रेन के बहादुर लोगों के साथ है.
ट्रूडो ने पुतिन को बताया युद्ध अपराधी
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की है. दोनों नेताओं ने राजधानी कीव में एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान ट्रूडो ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन युद्ध अपराध के सबसे निचले स्तर के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने मानवीय मूल्यों पर आघात किया है. युद्ध अपराधी के तौर पर उनकी जवाबदेही तय होनी चाहिए. मैंने पहली बार रूसी हमले की क्रूरता को आंखों से देखा है.
ये भी पढ़ें: Jill Biden Visits Ukraine: ओलेना जेलेंस्की से मुलाकात के बाद बोलीं फर्स्ट लेडी, 'यूक्रेन के साथ हैं'
डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री भी पहुंचे यूक्रेन
इससे पहले जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर बताया था कि, मैं क्रिस्टिया फ्रीलैंड (कनाडा की उप प्रधानमंत्री ) और मेलानी जोलियू (कनाडा की विदेश मंत्री) के साथ यूक्रेन में हूं. हम यहां यूक्रेन और उसके लोगों के प्रति अपना समर्थन जाहिर करने आए हैं. राष्ट्रपति जेलेंस्की के लिए हमारा संदेश है कि कनाडा हमेशा यूक्रेन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा. इस मुश्किल वक्त में हम यूक्रेन के बहादुर लोगों के साथ खड़े हैं.
ट्रूडो ने यूक्रेनी शहर इरपिन का भी दौरा किया
कनाडा के प्रधानमंत्री ने यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात भी की थी. इसके अलावा, कनाडा के पीएम ने इरपिन शहर का भी दौरा किया है. यह शहर रूसी हमले में बुरी तरह से बर्बाद हो चुका है. इरपिन के मेयर ऑलेक्जेंडर मार्कुशिन ने कहा कि, PM ट्रूडो यह देखने आए थे कि किस तरह रूसी सैनिकों ने हमारे शहर में तबाही मचाई है.
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: नीलाम हुई जेलेंस्की की खाकी टीशर्ट, कीमत सुन रह जाएंगे हैरान
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Canada Pm Ukraine Visit जेलेंस्की से मिले ट्रूडो, पुतिन को बताया युद्ध अपराधी