डीएनए हिंदी : यूक्रेन के पड़ोसी देश बेलारूस(Belarus) ने एक संवैधानिक रेफेरेंडम पास करते हुए अपने क्षेत्र का नॉन न्यूक्लियर स्टेट्स हटा लिया है. इसकी वजह से रूस को इस देश से अपने न्यूक्लियर हथियारों का इस्तेमाल करने की अनुमति मिल गई है.
बेलारूस भी लड़ेगा यूक्रेन से
द कीव इंडिपेंडेंट अख़बार के मुताबिक़ 65% से अधिक जनता ने इन संवैधानिक सुधारों के प्रति अपनी सहमति दिखाई. बेलारूस के नेता ऐलेग्ज़ैंडर लुकाशेंको ने भी अपने प्रशासनिक अधिकार में विस्तार किया है. साथ ही कई स्त्रोतों के मुताबिक़ यह जानकारी भी मिली है कि बेलारूस शीघ्र ही रूस की तरफ से यूक्रेन(Ukraine) से युद्ध भी करेगा. द कीव इंडिपेंडेंट अख़बार के मुताबिक़ पहला Il-76 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट जल्द ही बेलारूस के पाराट्रूपर को लेकर यूक्रेन रवाना होने वाली है.
Sanctions On Russia : यूरोपियन यूनियन नहीं करने देगा रूस को अपने एयर स्पेस का इस्तेमाल; बाक़ी कड़े प्रतिबंध भी जानिए
बेलारूस की सीमा पर होगी यूक्रेन रूस वार्ता
इससे पहले रविवार को रूस(Russia) ने अपना एक प्रतिनिधि मंडल रूस भेजा था. साथ ही यह भी ज़ाहिर किया था कि वह यूक्रेन के साथ बेलारूस में बात करने के लिए तैयार है, हालांकि इस पर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सीधा जवाब दिया था कि यूक्रेन ऐसी किसी जगह शान्ति वार्ता नहीं करेगा जहां से मिसाइलें उनके देश की ओर छोड़ी जा रही हों. फिर बाद में वे तैयार भी हो गए थे. ताज़ा सूचनाओं के अनुसार यूक्रेन और रूस के मध्य पहली शांति वार्ता आज होनी तय हुई है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments